Uttar Pradesh

सीसीएसयू प्रथम मेरिट में 26 जुलाई तक प्रवेश जारी, ऑनलाइन पूरी करें प्रक्रिया, ये हैं जरूरी जदस्तावेज



विशाल भटनागर/मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक ट्रेडिशनल एवं प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ऐसे सभी छात्र-छात्राओं की प्रथम मेरिट विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 21 जुलाई देर रात जारी की जाएगी. जिसके बाद प्रथम वरीयता में चयनित कॉलेजों में जाकर अपना नाम मेरिट लिस्ट में देख सकते हैं.

विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने लोकल-18 से बातचीत करते हुए बताया कि प्रथम मेरिट के माध्यम से 22 से 26 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया होंगी. ऐसे में छात्र-छात्राएं लॉगइन आईडी से अपना ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए संबंधित महाविद्यालय में जाकर प्रवेश प्रक्रियाओं को पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि जो छात्र छात्राएं वरीयता में चयनित कॉलेज में प्रथम मेरिट में नाम आने के बाद भी अगर प्रवेश नहीं लेंगे. उनको दूसरी मेरिट में अवसर नहीं मिलेगा. फिर वह ओपन मेरिट के माध्यम से ही प्रवेश कर सकेंगे.

यह जदस्तावे है अहमजो भी छात्र -छात्राएं विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में एडमिशन लेना चाहते हैं. वह सभी छात्राएं अभी से ही अपने दस्तावेजों को एकत्रित करना शुरू कर दें. जिसमें छात्र को अपनी हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट लगानी होगी. साथ ही आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य है.

प्रवेश प्रक्रिया शुरूबताते चलें कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यूपी बोर्ड की परीक्षा परिणाम आने से पहले ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ओपन कर दिया था . जिसके बाद जैसे-जैसे बोर्ड के परीक्षा परिणाम आते रहे छात्र-छात्राएं आवेदन करते रहे. लेकिन काफी संख्या में युवा वंचित रह गए थे. उनकी मांग को देखते हुए 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन तिथि को आगे बढ़ाया गया था. लेकिन अब सिर्फ प्रवेश प्रक्रिया ही होगी.

.FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 17:06 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top