नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमाया. इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश हैं और उन्होंने टीम के कुछ प्लेयर्स को जीत का असली हीरो बताया है.
कप्तान रोहित का बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 3-0 से शानदार क्लीन स्वीप करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि वह परिणाम से बहुत खुश हैं और नए खिलाड़ियों को टीम को संकट से निकालते देखकर अच्छा लगा. ईडन गार्डन्स में तीन मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव (31 में 65 रन) और वेंकटेश अय्यर (19 में 35 रन) की आक्रामक पारी खेली. उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20आई में 17 रन से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया.
पूरी टीम का प्रदर्शन कमाल
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘श्रृंखला से खुश हूं. हमें वह सब कुछ मिला जो हम चाहते थे. हम समझते हैं कि हम एक टीम के रूप में बहुत युवा हैं. हम अभी भी एक अच्छी पीछा करने वाली टीम हैं, लेकिन बहुत सारे खिलाड़ी गायब हैं. इसलिए हम चाहते थे कि लोग समझें कि कैसे दबाव की स्थिति में बल्लेबाजी करनी पड़ी. नए खिलाड़ियों को कठिन परिस्थितियों से टीम को उबारते हुए देखकर अच्छा लगा. एक समूह के रूप में अच्छा संकेत है और गर्व की बात है.’
गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार
कप्तान ने वनडे और टी20 सीरीज दोनों में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की भी प्रशंसा की. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कार्यभार प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग श्रीलंका सीरीज से चूक गए, क्योंकि हम उन्हें तरोताजा रखना चाहते हैं. लेकिन हमारे दिमाग में विश्व कप है और हम लोगों के लिए खेल को समय देने की कोशिश कर रहे हैं. श्रीलंका एक अलग चुनौती होगी. देखना है कि हम एक टीम के रूप में क्या कर सकते हैं.’
गेंदबाजों का कमाल
पूरी सीरीज की ही तरह इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में बॉलर्स ने फिर विकेट निकाल के दीं. इस मैच में हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके. वहीं शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए. रोहित की कप्तानी में सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. ये वेस्टइंडीज के खिलाफ इस दौरे पर टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है.

Release Date, Plot, Cast & More – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images for TIFF Dwayne “The Rock” Johnson is going back to his fighting roots but…