नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से मात दी. इसी के साथ भारत अब तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. इस मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने एक बड़ा बयान दिया है. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद कीवी कप्तान ने एक बहाना मारा है कि क्यों उनकी टीम दोनों मैचों में फ्लॉप रही.
कीवी कप्तान ने मारा ये बहाना
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले दोनों मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी का मानना हे कि बेहद व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनकी टीम भारतीय हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी. ऑस्ट्रेलिया से टी20 विश्व कप फाइनल हारने के 24 घंटे से भी कम समय में न्यूजीलैंड टीम भारत पहुंच गई थी. विश्व कप फाइनल के तीन दिन बाद तीन मैचों की सीरीज खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम पहले दोनों टी20 मैच हार गई.
व्यस्त कार्यक्रम की वजह से हारे- साउदी
दूसरे मैच के बाद साउदी ने कहा, ‘टी20 विश्व कप के बाद यह काफी व्यस्त कार्यक्रम था. हम हालात के अनुकूल ढल ही नहीं सके.’ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. साउदी ने कहा, ‘यहां भारी ओस गिरी थी और इसका असर दोनों टीमों पर पड़ा. हमेशा गीली गेंद से तो अभ्यास नहीं कर सकते तो यह कठिन था. भारत को जीत का श्रेय जाता है जिसने शुरुआती विकेट लेकर हम पर दबाव बना दिया. हमारे स्पिनर गेंद पर पकड़ नहीं बना सके.’ कोलकाता में अगला मैच औपचारिकता का होगा लेकिन साउदी को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले उनकी टीम जीत के साथ इस सीरीज का अंत करेगी.
भारत का सीरीज पर कब्जा
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बाजी मार ली. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय प्लेयर्स का जलवा देखने को मिला जिसकी वजह से कीवी टीम को 7 विकेट से शिकस्त मिली. भारत के दोनों ओपनर्स के बीच 117 रन की पार्टनरशिप हुई, केएल राहुल ने 49 गेंदों में 132.65 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 152.77 की स्ट्राइक रेट से 1 चौका और 5 सिक्स की मदद से धमाकेदार 55 रन बनाए.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…