Sports

सीरीज हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने इस बयान से मचाया कोहराम, भारत के फैंस को दिलाया गुस्सा!| Hindi News



Hardik Pandya, Statement: वेस्टइंडीज ने रविवार को फ्लोरिडा में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. वेस्टइंडीज ने इस तरह 2017 के बाद भारत के खिलाफ पहली टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है. अंतिम मैच की जीत में ब्रैंडन किंग स्टार रहे जिनकी नाबाद 85 रन की पारी में पांच चौके और छह छक्के जड़े थे. यह उनका टी20 इंटरनेशनल में सवश्रेष्ठ स्कोर भी है.
सीरीज हार के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने इस बयान से मचाया कोहराम
कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज 2-2 से बराबर की, लेकिन खिलाड़ी पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में लड़खड़ा गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-3 से हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान से कोहराम मचा दिया है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने एक बयान से भारत के फैंस को भी चौंका दिया है. 
पांड्या ने अपने बयान से भारत के फैंस को दिलाया गुस्सा!
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-3 से हार के बाद कहा, ‘हमने इस सीरीज में भी बहुत कुछ सीखा है. लड़को ने अच्छा खेला इसके लिए उन्हें बधाई है. हारना कई बार अच्छा होता है. हमने जो लय पाई थी वो पांचवें और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच में खो दी. हमारे पास सुधार का समय है. टीम इंडिया ने अच्छी कोशिश की. ये बहुत अच्छा है. हार और जीत लगी रहती है. अगला टी20 वर्ल्ड कप यहीं होना है. उम्मीद करता हूं यहां दर्शक बड़ी संख्या में आएंगे. फिलहाल जो दर्शक मैच देखने और हमारा सपोर्ट करने आए उन्हें धन्यवाद देता हूं.’ 
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन
बता दें कि सूर्यकुमार यादव (61 रन) के सीरीज में दूसरे अर्धशतक की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद 9 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. पिच पर स्ट्रोक्स लगाना आसान नहीं था, फिर भी सूर्यकुमार ने 45 गेंद की पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के जड़े. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज शुरुआत की और किंग (55 गेंद) तथा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (47 रन,35 गेंद, एक चौका, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 गेंद में 107 रन की भागीदारी से दो ओवर शेष रहते दो विकेट पर 171 रन बनाकर जीत हासिल की.
(With PTI Inputs)



Source link

You Missed

J&K police examine Maruti Brezza parked inside Al-Falah University
Top StoriesNov 13, 2025

जेके पुलिस अल-फलाह विश्वविद्यालय के अंदर पार्क किए गए मारुति ब्रेज़ा की जांच कर रही हैं।

चंडीगढ़: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को फरीदाबाद में अल-फलाह विश्वविद्यालय के अंदर पार्क किए गए एक…

Congress leader Bhanwar Jitendra Singh faces court case over alleged custody of MF Husain painting
Top StoriesNov 13, 2025

कांग्रेस नेता भानवर जितेंद्र सिंह पर आरोपित एमएफ हुसैन की पेंटिंग के संरक्षण मामले में अदालती कार्रवाई

पूर्व कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज हुआ, जिन्हें गांधी परिवार के करीबी माना जाता है पूर्व कांग्रेस…

Scroll to Top