Uttar Pradesh

सीमा हैदर को आखिर क्यों नहीं मिल पा रही क्लीन चिट? आधार कार्ड से गहराया जांच एजेंसियों का शक



नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंक रोधी दस्ता (UP ATS) पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को लेकर अपनी जांच में इशारा कर चुकी है कि वह सचिन मीणा के प्यार की खातिर भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई है. यूपी ATS के दावों के मुताबिक उनकी जांच में कोई जासूसी एंगल नहीं निकला है.

उत्तर प्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भी पिछले दिनों कहा था कि जबतक ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत न हो’ तब तक यह कहना उचित नहीं होगा कि सीमा हैदर एक जासूस है. हालांकि यूपी ATS के आश्वस्त होने के बाद भी भारतीय जांच एजेंसियां सीमा हैदर को आखिर क्यों क्लीन चिट नहीं दे पा रही हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर मामले की तफ्तीश सुलझने के बजाय उलझ रही है?

सीमा हैदर मामले में उठ रहे ये सवालपहला सवाल तो यह उठ रहा है कि पिछले 6 दिनों में सीमा हैदर और सचिन मीणा घर से अचानक कहां गायब हो गए. अगर उनसे पूछताछ पूरी हो गई है तो दोनों को घर पर न रखकर किसी सेफ हाउस में रखने की क्या जरूरत पड़ गई. क्या एजेंसियां सीमा हैदर के पाकिस्तान कनेक्शन का पर्दा हटाना चाहती है या अब जांच सचिन मीणा के इर्द-गिर्द भी घूमने लगी है.

ये भी पढ़ें- क्या यूट्यूबर बनना चाहती थी सीमा हैदर? जांच एजेंसियों को हुआ इस बात का शक

आधार बनवाने की जानकारी क्यों छुपाई?सूत्रों के मुताबिक, जब यूपी ATS पूछताछ और जांच खत्म करने का दावा कर रही थी. हालांकि इसके बाद वह अचानक बुलंदशहर पहुंच गई, जहां सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. ऐसे में एक सवाल यह भी किया जा रहा है कि यह जानकारी अचानक कैसे जांच टीमों तक पहुंची, जबकि सचिन और सीमा ने फर्जी आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया मई महीने में ही शुरू की थी. एक सवाल यह भी है कि क्या सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड की जानकारी को जांच टीमों से अब तक छिपाया गया था ताकि सीमा हैदर का भारतीय आधार कार्ड बन सके.

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर का कहना है कि वह वर्ष 2019-20 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते समय सचिन के संपर्क में आई और दोनों के बीच व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी. सीमा 13 मई को नेपाल के रास्ते एक बस में अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी. उसका कहना है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन के साथ रहने आई थी.

4 जुलाई को स्थानीय पुलिस ने सीमा को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था और मीणा को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उन दोनों को 7 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी थी और वे अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा के एक घर में रह रहे हैं. (भाषा इनपुट के साथ)
.Tags: Seema Haider, UP ATSFIRST PUBLISHED : July 29, 2023, 20:15 IST



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top