Last Updated:May 04, 2025, 00:48 ISTSeema Haider News : ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर एक गुजराती युवक ने हमला किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी तेजस झानी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने…और पढ़ेंसीमा हैदर के घर पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. हाइलाइट्ससीमा हैदर पर युवक ने हमला किया, आरोपी गिरफ्तार.आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.ग्रेटर नोएडा: राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के साथ शनिवार को एक अप्रिय घटना घटी. एक अज्ञात युवक जबरन उसके घर में घुस गया और उसने सीमा हैदर का गला घोंटने का प्रयास किया, साथ ही उसे तीन-चार थप्पड़ भी मारे. गनीमत यह रही कि सीमा हैदर ने शोर मचा दिया, जिसे सुनकर उनके परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उसने कहा है कि सीमा हैदर और सचिन ने उसके ऊपर काला जादू किया है. पुलिस इस दावे की भी पड़ताल कर रही है.
जियोन्यूज के अनुसार घटना शनिवार की देर शाम की है. पुलिस के अनुसार, जब आरोपी जबरन घर में घुसा तो सीमा हैदर ने उसका विरोध किया, जिस पर आरोपी ने उन्हें थप्पड़ मारे. शोर सुनकर पहुंचे परिजनों और पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. एसीपी सार्थक सेंगर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान तेजस झानी के रूप में हुई है, जो गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में टीबी अस्पताल के पास रहता है. आरोपी शनिवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था और वहां से विभिन्न वाहनों से होते हुए रबूपुरा पहुंचा था. पुलिस ने बताया कि जब आरोपी सीमा हैदर के घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. उसने दरवाजे पर चार-पांच लात मारी, जिसके बाद खुद सीमा हैदर ने दरवाजा खोला और बाहर देखने की कोशिश की. इसी दौरान, आरोपी ने तेजी से सीमा हैदर का गला पकड़ लिया और उसे दबाने का प्रयास किया.
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चौकस इंतजाम करने का दावा किया था. गुजरात से आए इस युवक के हमले के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. पुलिस के अनुसार, इस मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही, आरोपी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है ताकि उसके यहां आने के मकसद और किसी अन्य संभावित संलिप्तता का पता चल सके.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसीमा हैदर के घर में घुस आया गुजराती युवक, गला पकड़कर मारे थप्पड़, फिर जो हुआ