Uttar Pradesh

सीहो नदी में नहाने गए 2 दोस्त, एक की मौत दूसरा गायब, 16 घंटे से तलाश रही गोताखोरों की टीम

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में एक दुखद घटना घटित हुई है। गांव ऐंचाना में सीहो नदी पर बने चेकडेम में नहाने के दौरान दो दोस्त डूब गए। इस घटना से गांव में मातम छा गया है।

ग्राम ऐंचाना निवासी सुरेश कुशवाहा (24 वर्ष) पुत्र दुर्गा कुशवाहा और उनके पड़ोस में रहने वाले मित्र रज्जू धुरिया (26 वर्ष) पुत्र नवलकिशोर धुरिया महादेव मंदिर के पास सीहो नदी के चेकडेम पर नहाने गए थे। गांव के ही युवक राजेंद्र ने दोनों को पानी में डूबते देखा तो तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी।

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर खरेला थाना प्रभारी सुषमा चौधरी और नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी पुलिस टीम और गोताखोरों के साथ पहुंचे। गोताखोरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर चार घंटे की मेहनत के बाद सुरेश कुशवाहा का शव पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन रज्जू धुरिया का कोई पता नहीं चल सका। 16 घंटे से लगातार गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।

दोनों युवक बाहर रहकर मजदूरी करते थे और कुछ ही दिनों में वापस काम पर जाने वाले थे। गांव में घटना के बाद कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि रज्जू धुरिया की शादी मात्र छह माह पूर्व खन्ना थाना क्षेत्र के मवई चिचारा गांव निवासी रोशनी से हुई थी। हादसे की खबर सुनते ही नवविवाहिता पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। मृतक सुरेश के परिजनों को शासन की दैवीय सहायता योजना के तहत नियमानुसार आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। प्रशासन ने लोगों से नदी और चेकडेम में सावधानी बरतने की अपील की है।

You Missed

3 महीने तक रूठने के बाद वापस लौटे विदेशी निवेशक, खरीदे 14000 करोड़ के शेयर
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंदी ने की आत्महत्या, बरेली में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रयागराज में नाबालिग ने सफारी से…

Scroll to Top