CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में सीएसके टीम की हालत पतली नजर आई है. चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. जिसके चलते एमएस धोनी की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. 10वें मुकाबले में चेन्नई की टीम पंजाब किंग्स को टक्कर देने वाली है. सीएसके के लिए पंजाब का 24 साल का बल्लेबाज काल साबित हुआ है. धोनी के लिए यह बड़ा चैलेंज होगा. देखना दिलचस्प होगा कि कैप्टन कूल इस बल्लेबाज को अपने जाल में कैसे फंसाने में कामयाब होते हैं.
सीएसके ने जीते महज 2 मैच
चेन्नई की टीम ने इस सीजन 9 में से महज 2 मैच जीते हैं. जीत के साथ आगाज करने वाली चेन्नई पहले ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हारती नजर आई और अब इसके बाद कैप्टन कूल भी फेल हो गए. टीम के कोच और कप्तान धोनी ने भी हथियार डाल ही दिए हैं, दोनों ने अगले सीजन बेहतर टीम बनाने की सांत्वना फैंस को दी है. फिलहाल धोनी एंड कंपनी के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस न के बराबर नजर आ रहे हैं. इस सीजन के हिसाब से चेपॉक में पंजाब के खिलाफ जीत भी काफी मुश्किल है.
चेन्नई के लिए काल साबित हुए ये बैटर
हम बात कर रहे हैं प्रियांश आर्य की जो इस सीजन चेन्नई के लिए काल साबित हुए हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक ठोका था. प्रियांश ने पंजाब में सीएसके के खिलाफ 103 रन की धुआंधार पारी खेली थी. लेकिन इस बार स्पिन ट्रैक पर सीएसके प्रियांश के लिए ट्रैप तैयार कर सकती है.
ये भी पढ़ें… VIDEO: चीते सी फुर्ती और बाज जैसी नजरें… मैदान पर प्लेयर बना सुपरमैन, फ्लाइंग कैच देख थम जाएंगी सांसे
प्लेऑफ की दावेदार पंजाब
पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की दावेदार है. इस टीम ने 9 में 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं. हालांकि, पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि उससे पहले टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते टीम पाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. लेकिन इस मुकाबले को हर हाल में पंजाब की टीम जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आएगी.
aaj ka Mesh rashifal 20 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल 20 दिसंबर 2025
Last Updated:December 20, 2025, 00:27 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 20 December 2025 : आज हेमंत ऋतु का मास…

