Uttar Pradesh

सीएम योगी से मिले MLA अभय सिंह, सपा प्रमुख को दी नसीहत, कहा- अंतरात्‍मा में झांकें

अयोध्या. श्री राम नगरी अयोध्‍या के सर्किट हाउस में सीएम योगी के साथ हुई मीटिंग में सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद मीडिया से चर्चा में अभय सिंह ने कहा कि अयोध्या की समस्याओं को लेकर सवाल उठाए हैं और सीएम योगी ने उन्‍हें जल्‍द हल कराने का आश्‍वासन दिया है. सड़क, नाली, जलभराव जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या गैंग रेप मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्‍ट की मांग की है; इस पर अभय सिंह ने कहा कि यह मांग करना ही महिलाओं का अपमान करने जैसा है. ऐसी मांग करने वाले अपनी अंतरात्‍मा में झांके. यह देश महिलाओं के सम्‍मान करने वाला देश है.

विधायक अभय सिंह ने कहा कि डीएनए टेस्‍ट की मांग करने वाले महिला विरोधी हैं. ऐसी मांग करना बिलकुल गलत है. ये देश महिलाओं का डीएनए टेस्‍ट नहीं कराता है. यहां मां दुर्गा और मां लक्ष्‍मी के रूप में उनकी पूजा होती है. इधर, सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को अच्‍छे और बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. यहां से बेहतर इलाज वहां संभव है, इसलिए डॉक्‍टर्स ने ऐसा निर्णय लिया है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. वहीं लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ‘क्वीन मैरी’ अस्पताल में भर्ती अयोध्या की कथित सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर है और वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में है.

पीड़िता की हालत स्थिर, विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार हो रहाअधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या में कथित सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोमवार दोपहर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा, ‘पीड़िता की हालत स्थिर है. विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. उपचार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है.’

ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न

ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू

मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू पर दुष्‍कर्म का आरोपअयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी संचालक मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मुईद खान और राजू ने दो माह पहले लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था. चिकित्सा जांच में लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ. दुष्कर्म पीड़िता को अयोध्या से लखनऊ ले जाया गया, इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में 12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी.
Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya City News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath Ayodhya, Cm yogi latest news, Cm yogi news today, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 22:31 IST

Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top