Last Updated:January 12, 2026, 16:15 ISTLucknow News: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में कई प्रार्थियों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं होगा. भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और नियमित रूप से होती रहेगी.सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शनलखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए प्रत्येक प्रार्थी से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. आमजनों के प्रार्थना पत्र लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया और कहा कि अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं है. भूमाफिया और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी है और नियमित रूप से होती रहेगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित व संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपकी समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है.
कानून व राजस्व के प्रकरण में शीघ्रता से निस्तारण का दिया निर्देश
मुख्यमंत्री के समक्ष कुछ वादी जमीन कब्जा व मारपीट आदि की शिकायत लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने हर एक व्यक्ति के पास पहुंचकर उसकी शिकायत सुनी, प्रार्थना पत्र लिया. फिर अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर कानून व राजस्व के प्रकरण में तेजी से सुनवाई करते हुए इसका निस्तारण किया जाए. कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता में है. इसमें ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रशासन और जनपद, मंडल, रेंज व जोन के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि दबंगों व भूमाफिया के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखें.
सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन
इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता दे रही सरकार
गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुछ पीड़ितों ने ‘जनता दर्शन’ में पहुंचकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई. सीएम ने कहा कि सरकार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे रही है. आप भी हॉस्पिटल से जल्द एस्टिमेट बनवाकर दें. एस्टिमेट मिलते ही आपके इलाज में सरकार तुरंत आर्थिक मदद करेगी. धन के अभाव में इलाज नहीं रुकेगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ जनता दर्शन
सीएम योगी ने किया नौनिहालों को दुलार
‘जनता दर्शन’ में कई बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे. नन्हे-मुन्ने बच्चों के सामने सीएम योगी का बालप्रेम फिर उमड़ पड़ा. मुख्यमंत्री ने बच्चों का हाल जाना, उन्हें दुलारा-पुचकारा और चॉकलेट दी. सीएम ने अभिभावकों से कहा कि ठंड में बच्चों का विशेष ध्यान रखें. यह अपनत्वपूर्ण भाव सुनकर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 12, 2026, 16:01 ISThomeuttar-pradeshसीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ में सुनी शिकायतें, कहा- ‘अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं’

