Uttar Pradesh

सीएम योगी ने दुष्यंत कुमार की कविता के सहारे अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर पलटवार किया. इस दौरान उन्होंने दुष्यंत कुमार की पंक्तियों के जरिये अखिलेश पर परोक्ष रूप से तंज कसते कसा.
सीएम योगी ने विधानसभा में मंगलवार को अपने संबोधिन में कहा, ‘बजट पर नेता प्रतिपक्ष सहित अबतक 124 सदस्यों ने विचार रखे और सुझाव दिए. इस मामले में मैं सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं कि कई वर्षों बाद सदन में गंभीर और समृद्ध चर्चा हुई, लोकतंत्र में सदन की गरिमा बढ़ी.’

उन्होंने कहा, ‘बजट को लेकर सत्तापक्ष के 75 और प्रतिपक्ष के 49 सदस्यों ने अपने विचार रखे. हम सुझावों पर विचार करने का प्रयास करेंगे. सदस्यों के भावनाओ के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रयास करेंगे.’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है. एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष कहते हैं कि ये समाजवाद है. अच्छा है कि उन्होंने इसे सराहा… दीनदयाल उपाध्याय जी ने अंतिम पायदान के व्यक्ति को सशक्त बनाने की अंत्योदय की भावना थी. इस दिशा में बीजेपी की केंद्र सरकार 8 वर्ष से परिकल्पना साकार कर रही है.’

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष अपने भाषण में कभी कभी फिसल भी जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष अपने बजट भाषण में मुद्दों को बढ़ाते हुए कुछ ऐसी बातें कह गए, जिसका खामियाजा प्रदेश अतीत में भोग चुका है. इस पर मैं दुष्यंत कुमार की पंक्तियां कहूंगा… कैसे कैसे मंजर सामने आने लगे हैं, गाते-गाते लोग चिल्लाने लगे हैं’…ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, UP Assembly Election, UP BJPFIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 14:21 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top