Uttar Pradesh

सीएम योगी ने बांटे थे साबुन तब उड़ी थी हंसी…, अब हो गया चमत्‍कार, बचाई इतने मासूमों की जान



गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से छह-सात वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस पूरी तरह नियंत्रित और समाप्त हो चुका है. इसके उन्मूलन की बस घोषणा बाकी है. इंसेफेलाइटिस नियंत्रण देश और दुनिया का एक सफलतम मॉडल है. स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाकर तैयार किए गए इस सफलतम मॉडल का केंद्र गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज है. सीएम योगी गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास तथा मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफटॉप प्लांट के लोकार्पण के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस इंसेफेलाइटिस से हर साल 12 सौ से 15 सौ मौतें होती थीं, आज उसे पूरी तरह कंट्रोल करते हुए हम लोग मासूम बच्चों को बचाने में सफल हुए हैं. स्वाभाविक रूप से उसके लिए जो मैनपावर लगता था, उसमें जो संसाधन लगते थे, उसको हम क्वालिटी ऑफ हेल्थ के लिए अन्य लोगों को भी उपलब्ध कराने में उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस नियंत्रण के सफलतम मॉडल का केंद्र बिंदु बीआरडी मेडिकल कॉलेज बना क्योंकि सबसे ज्यादा बोझ इसी पर रहता था. उन्होंने कहा कि हमनें इंसेफेलाइटिस का चरम भी देखा है और आज उसे समाप्त होते भी देख रहे हैं.

सीएम योगी ने बांटे थे साबुन और समझाए थे स्वच्छता के तरीकेसीएम योगी ने कहा कि 1977-78 से लेकर 2017 तक इंसेफेलाइटिस को समाप्त करने के बारे में सरकारें सोचती तक नहीं थीं. 2017 में मुख्यमंत्री बनने पर मैंने समाप्त करने, इसके उन्मूलन के बारे में मॉडल तैयार करने पर विचार किया. इसी सिलसिले में कुशीनगर मुसहरों के बीच जाकर स्वच्छता अभियान चलाया. उन्हें स्वच्छता के तरीके समझाए, साबुन के प्रयोग की जानकारी दी. तब मुझ पर तीन दिन मीडिया ट्रायल चला. हंसी उड़ाई गई कि एक मुख्यमंत्री गरीबों को साबुन बांट रहा है. पर, जब कोरोना आया तो सबको साबुन और स्वच्छता की बात समझ में आई.

स्‍वच्‍छता से कई बीमारियों का समाधान संभव हैमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पर ध्यान कई बीमारियों का समाधान है. इसे इंसेफेलाइटिस समाप्त करने की दिशा में मिशन मोड में बढ़ाया गया तो परिणाम सामने आया. 1997-98 से 2017 तक देखा आज परिणाम. बीमारी का चरम भी देखा और आज समाप्त होते भी. सीएम योगी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है. इस मेडिकल कॉलेज ने अनेक उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. वह भी दौर देखा है जब इस मेडिकल कॉलेज में यह पूर्वी यूपी का स्वास्थ्य का एकमात्र केंद्र हुआ करता था और वह भी संसाधनों के अभाव से जूझता था.
.Tags: Acute Encephalitis Syndrome (AES), BRD Medical College, CM Yogi Adityanath, Encephalitis Disease, Gorakhpur news, Health and Pharma News, Hygiene, Japanese Encephalitis, Latest Medical newsFIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 15:33 IST



Source link

You Missed

'Bihar NDA will return to power with record majority this time', claims PM Modi at Samastipur rally
Top StoriesOct 24, 2025

बिहार एनडीए इस बार रिकॉर्ड बहुमत से सत्ता में वापसी करेगा, पीएम मोदी ने समस्तीपुर रैली में दावा किया

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को फिर से…

authorimg
Uttar PradeshOct 24, 2025

छठ पूजा 2025 : छठी मैया कौन हैं, छठ पर पूजा क्यों होती है, सूर्य से क्या संबंध है…काशी के ज्योतिषी ने बताया सबकुछ

छठ महापर्व की तैयारी जोरों पर है. ‘नहाय खाए’ से इसकी शुरुआत होगी. संतान की प्राप्ति के साथ…

Deccan Chronicle
Top StoriesOct 24, 2025

असम सरकार ने 42 वर्षों के बाद नेल्ली नरसंहार रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने का फैसला किया है

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घोषणा की है कि उनकी…

Scroll to Top