हाइलाइट्ससीएम योगी का नाम लिए बिना आज़म खान ने उन पर कसा तंज.कहा- हमारे कुकर्म सबके सामने हैं. पौने दो बीघा जमीन के लिए हमें माफिया कहा गया.जबकि 27 लोगों की जमीन है और वो सारे ज़मीन बेच चुके, फिर मैं किस बात का गुनहगार.रामपुर. सीएम योगी के रामपुर दौरे के बाद सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की, मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नही है कि रामपुर बदला है, बिजली के नाम पर लूटमार, एनआरसी के नाम पर बेगुनाह की मौत, एक नौजवान की शहादत बेशुमार बेगुनाह लोग जेलों में पुलिस की बेपनाह उगाही बेरोजगारी 24 घंटे में से शहर को सिर्फ 4 घंटे बिजली, रामपुर बदल रहा है. मुझे इस बात का पूरा इकरार है कि जो बदलाव रामपुर में आया है, वो ऐतिहासिक है. ये दिन रामपुर में पिछले चालीस सालों में नहीं दिखा, रामपुर कैसा था इसे रामपुर वाले ही नही पूरा हिंदुस्तान जानता है.
सीएम योगी द्वारा 72 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने पर सपा नेता आज़म खान ने कहा कि 72 करोड़ की सौगात मिली है, मेरी सरकार में एक मौहल्ले में सौ करोड़ से कम का काम नहीं हुआ. एक सड़क टांडे से लेकर उत्तराखंड तक एक सौ दस करोड़ की थी, रामपुर बदल रहा है.
यही लोग एक दिन मुझे सम्मानित करेंगेआज़म खान ने कहा कि हो सकता है मेरे जीवन में ये सम्भव न हो लेकिन मे दावे के साथ कहता हूं, मरने के बाद दस साल बाद वही लोग जो आज मुझे माफिया और मुजरिम कहते हैं, इन्हीं कुर्सियों पर बैठे हुए लोग मुझे भारत रत्न देंगे. इसलिए कि शिक्षा के क्षेत्र में जो काम मेने किया है, वो पूरे भारत वर्ष में आज तक हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने नही किया. एक गली में रहने वाला व्यक्ति, एक गरीब परिवार का व्यक्ति अपने जीवन काल में एक अजीमोशान विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज जो पूरे राष्ट्र के लिए सम्मान होता, उसको बनाने में कामयाब हुआ.
एक ऐसा शहर जहां आठवें से ज्यादा पड़ने की इजाज़त नहीं थी, उसके बेड़ियां डाल दी जाती थी, हमारे यहां कलेक्टर मेजर जनरल कर्नल आठवां पास हुआ करते थे, हाईकोर्ट का जज सीधे हाथ का अंगूठा लगाने वाला जाहिल हुआ करता था, लेकिन आज रामपुर बदल रहा है.
बहुत बड़े लोगों ने बहुत हल्के शब्दों के का इस्तेमाल किया: आजमसीएम योगी का नाम लिए बिना आज़म खान ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे अफसोस है बहुत बड़े लोगों ने बड़े हल्के शब्दों के का इस्तेमाल किया है, हमारे कुकर्म आपके सामने हैं. पौने दो बीघा जमीन के लिए हमें माफिया कहा गया, जिसके लिए हम आज भी कहते हैं, जहां वो ज़मीन है उसे ले लिया जाए. 27 लोगों की वो ज़मीन है, जिसके बारे में हमें भी नही मालूम और जिनकी वो ज़मीन होगी. उन्हें भी नहीं मालूम लेकिन हमारी सूचना में यह है कि वो सारे लोग ज़मीन बेच चुके, फिर मैं किस बात का गुनहगार हूं.
मेरे परिवार और लोगों पर हजारों मुकदमे: आजम खानलेकिन मैं ईडी भी फेस कर रहा हूं, और मैं, मेरा परिवार मेरे लोग सैकड़ों और हज़ारों की तादाद में मुक़दमें भी फेस कर रहे हैं. क्या इससे भी ज्यादा कोई शर्मनाक बात हो सकती है..? व्यवस्था के लिए कि मैंने वजीर होते हुए, मेरी बीबी जो एसिस्टेंट प्रोफेसर के पद से रिटायर हुईं, जो राज्यसभा की सदस्य रहीं और एमएलए भी रहीं. मैंने और मेरी बीबी ने शराब की दुकान लूटी, शराब की बोतलें लूटी और 16 हजार नौ सौ रुपये गल्ले से डांका डाला, क्या यह स्तर होगा राजनीति का.
सपा के डेलिगेशन के सीएम योगी आए मिलने के सवाल पर आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म दोनों ने जवाब दिया. आज़म खान ने कहा कि हमारा यह मसला नहीं है आज, अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि कोई डेलिगेशन नहीं मिला है, एसटी हसन वहां के मुद्दों को लेकर मिलें हैं, आज़म खान ने कहा कि एसटी हसन साहब का लेटर मीडिया में आ गया है, वो हमारे लिए नहीं अपने लिए मिले हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azam Khan, CM Yogi Aditya Nath, Rampur newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 21:25 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

