Uttar Pradesh

सीएम योगी का बड़ा एक्शन! औरैया के तत्कालीन SDM निलंबित, अफसर ने की थी ये गलती 

Last Updated:August 21, 2025, 21:13 ISTUp Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया में वायरल सीसीटीवी फुटेज के बाद निलंबित कर दिया है. योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्रवाई शासन की छवि को बचाने और आचरण …और पढ़ेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.औरैया. यूपी के औरैया जिले में तैनात एसडीएम सदर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग एम. देवराज के निर्देश पर की गई है. निलंबन आदेश विशेष सचिव नियुक्ति (सेक्शन-3) ने जारी किया, जिसके तहत राकेश कुमार को अब लखनऊ स्थित राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है.

निलंबन की यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई है, जिसमें राकेश कुमार अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और एक व्यक्ति उनकी टेबल की दराज में एक लिफाफा रखकर चला जाता है. वीडियो के सामने आने के बाद उन पर घूस लेने के आरोप लगने लगे थे. बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.

#UPCM @myogiadityanath जी ने जनपद औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित सीसीटीवी फुटेज/वीडियो के दृष्टिगत शासन/प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने, प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल कार्य करने व उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण… pic.twitter.com/WgNNvgesHE

औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने वीडियो सामने आने के बाद मामले की प्राथमिक जांच कराई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके आधार पर यह सख्त कदम उठाया गया. एसडीएम राकेश कुमार के खिलाफ अब उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है, और जांच पूरी होने तक वह निलंबित ही रहेंगे.
Abhijeet Chauhanन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Auraiya,Auraiya,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 21:10 ISThomeuttar-pradeshसीएम योगी का बड़ा एक्शन! औरैया के तत्कालीन SDM निलंबित, अफसर ने की थी ये गलती 

Source link

You Missed

J&K police’s special investigation agency raids Kashmir Times office in Jammu
Top StoriesNov 20, 2025

जम्मू में कश्मीर टाइम्स कार्यालय पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच एजेंसी ने छापेमारी की।

जम्मू: जम्मू और कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) गुरुवार सुबह जम्मू में कश्मीर टाइम्स न्यूज़पेपर के…

8 साल तक चुप रहा बच्चा, फिर सुसाइड नोट पर टीचर का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली
Uttar PradeshNov 20, 2025

अब कीबोर्ड पर चलेंगी उंगलियां और खोजे जाएंगे सवालों के जवाब..गोंडा में डिजिटल शिक्षा की शुरुआत, प्राथमिक विद्यालय में शुरू हुई मॉडर्न कंप्यूटर लैब

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी और प्रेरणादायक पहल की गई है.…

Scroll to Top