Last Updated:August 21, 2025, 21:13 ISTUp Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया में वायरल सीसीटीवी फुटेज के बाद निलंबित कर दिया है. योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कार्रवाई शासन की छवि को बचाने और आचरण …और पढ़ेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.औरैया. यूपी के औरैया जिले में तैनात एसडीएम सदर राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रमुख सचिव नियुक्ति और कार्मिक विभाग एम. देवराज के निर्देश पर की गई है. निलंबन आदेश विशेष सचिव नियुक्ति (सेक्शन-3) ने जारी किया, जिसके तहत राकेश कुमार को अब लखनऊ स्थित राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है.
निलंबन की यह कार्रवाई उस वीडियो के वायरल होने के बाद हुई है, जिसमें राकेश कुमार अपने कार्यालय में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और एक व्यक्ति उनकी टेबल की दराज में एक लिफाफा रखकर चला जाता है. वीडियो के सामने आने के बाद उन पर घूस लेने के आरोप लगने लगे थे. बताया जा रहा है कि राकेश कुमार पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं.
#UPCM @myogiadityanath जी ने जनपद औरैया के तत्कालीन उपजिलाधिकारी सदर को सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में प्रसारित सीसीटीवी फुटेज/वीडियो के दृष्टिगत शासन/प्रशासन की छवि धूमिल किए जाने, प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतिकूल कार्य करने व उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण… pic.twitter.com/WgNNvgesHE
औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने वीडियो सामने आने के बाद मामले की प्राथमिक जांच कराई. जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर डीएम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके आधार पर यह सख्त कदम उठाया गया. एसडीएम राकेश कुमार के खिलाफ अब उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है, और जांच पूरी होने तक वह निलंबित ही रहेंगे.
Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Auraiya,Auraiya,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 21:10 ISThomeuttar-pradeshसीएम योगी का बड़ा एक्शन! औरैया के तत्कालीन SDM निलंबित, अफसर ने की थी ये गलती