पीयूष शर्मा/ मुरादाबाद. यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां की पीतल के उत्पाद देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं अब मुरादाबाद में पीतल की कारीगरी के साथ-साथ धार्मिक कलाकारों ने भी नाम रोशन करना शुरू कर दिया है. मुरादाबाद के डॉक्टर पंकज दर्पण अग्रवाल रामलीला मंचन का निर्देशन करते हैं और धार्मिक चीजों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में लोगों को रामलीला सिखाते हैं.इनकी रामलीला से प्रेरित होकर सीएम योगी ने भी इन्हें सम्मानित किया था. रामलीला निर्देशक डॉक्टर पंकज दर्पण अग्रवाल ने सीएम योगी के मठ में भी रामलीला की थी. इसके अलावा यह दूर-दराज तक रामलीला का मंचन करते हैं और लोगों में संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए कैंप लगाकर बच्चों को सिखाने का कार्य करते हैं.
प्रसिद्ध रामलीला निर्देशक डॉ पंकज अग्रवाल ने बताया कि हम कार्तिकेय संस्था के माध्यम से देश भर में बच्चों में संस्कार देने के लिए और संस्कार के प्रति जागरूकता लाने के लिए रामायण का शो करते हैं. इसके अलावा हम रामायण ही नहीं करते हैं बल्कि हर साल एक अभिनय प्रशिक्षण का शिविर लगाते हैं. उस के माध्यम से 200 से 300 बच्चे हमारे शिविर को ज्वाइन करते हैं और रामलीला सीखते हैं. यह शिविर गर्मियों की छुट्टियों में 20 दिन का शिविर लगता है. इस शिविर में हम बच्चों को पूरी तरह से सिखाते हैं फिर उसके बाद उनसे प्रैक्टिकली कार्य कराते हैं.
डॉ पंकज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों से सीखने का कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है. इसके अलावा मेकअप का भी कोई पैसा नहीं लिया जाता है. सारा खर्चा हम अपनी तरफ से निर्वहन करते हैं. उन्होंने बताया कि मैं पूरे भारत में दो से तीन राज्य छोड़कर लगभग सभी में रामलीला का मंचन कर चुका हूं. बहुत से प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने भी मेरे इस रामलीला मंचन की सराहना की है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले वर्ष गोरखपुर में अपने मठ में हमें रामलीला मंचन करने का शुभ अवसर दिया था. उन्होंने बड़े ही प्यार से हमारी रामलीला को देखा और सराहा और हमें सम्मानित करने का भी कार्य किया..FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 15:08 IST
Source link
Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
“Unseasonal rains of a kind unseen in the last two decades have caused huge crop losses in multiple…

