हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के के हमीरपुर (Hamirpur) जिले में खाकी को बदनाम करने वाला मामला देखने को मिला है. यहां भाजपा के मंत्री के एस्कॉर्ट में लगे दो सिपाहियों के बीच मारपीट हो गई. शराब के नशे में जमकर तांडव हुआ. इतना ही नही रायफल भी तानकर गोली चलाने का प्रयास किया गया. हंगामा सुनकर मंत्री को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा और मामला शांत हुआ. मामले में अब एसपी ने सिपाही को निलंबित करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल ये पूरा मामला हमीरपुर जिले के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का है. यहां भाजपा सरकार के विशिष्ट सदस्य, राज्य स्तरीय निगरानी समिति के राम भरोसी लाल बाल्मीकि ठहरे हुए थे. उनके एस्कॉर्ट में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही शेषलाल और देवेंद्र यादव को लगाया गया था.
खुद मंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप
आज अचानक शराब के नशे में दोनों सिपाहियों के बीच मारपीट शुरू हो गई और जमीन में गुत्थम-गुत्था हुई. रायफल भी तानी गई. काफी देर तक दोनों में जमकर हंगामा चलता रहा. इसके बाद मंत्री को सूचना मिली तो उन्होंने खुद आकर दोनों को शांत कराया.
सिपाही को एसपी ने किया निलंबित
वहीं मामले में एसपी ने संज्ञान में लेते हुए सिपाही देवेंद्र यादव को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच शुरू करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
SC recalls order restricting government from granting retrospective environmental clearances
The Supreme Court on Tuesday, by a 2:1 majority, recalled its May 16 judgment that had barred the…

