Health

secret of natural beauty of tragedy queen meena kumari she do this thing every night samp | ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की Natural Beauty का ये था राज, रोज रात सोने से पहले करती थी ये काम



Actress Meena Kumari’s Beauty Secret: पुराने जमाने की अभिनेत्रियों को नैचुरल ब्यूटी माना जाता था. जिनकी खूबसूरती और स्टाइल की दीवानगी आज भी कायम है. ऐसी ही एक अभिनेत्री मीना कुमारी थीं, जिन्हें दुनिया ट्रेजेडी क्वीन के नाम से जानती है. दरअसल, मीना कुमारी अपनी नैचुरल ब्यूटी के लिए रोज रात एक खास काम करती थीं. जिसके बारे में उनके पति और फिल्म डायरेक्टर कमाल अमरोही ने जानकारी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमरोही ने मीना कुमारी के इस ब्यूटी सीक्रेट के बारे में फिल्म मैगजीन के इंटरव्यू में बताया था.
ये भी पढ़ें: Goat Milk Benefits: दिन में 2 बार चेहरे पर लगाएं बकरी का दूध, क्रीम और फेसवॉश से ज्यादा असरदार
Meena Kumari’s Beauty Secret: मीना कुमारी रोज रात करती थीं ये काममीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ने बताया था कि बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन को गुलाब के फूलों से काफी लगाव था. इसलिए वह रोज रात सोने से पहले गुलाब की पंखुड़ियां तकिए के आसपास बिछाया करती थीं. इसके अलावा, वह गुलाब का गुलदस्ता भी कभी-कभार बेड के सिरहाने रख लेती थीं. गुलाब की खुशबू से उन्हें सुकून, मानसिक शांति और खुशी मिलती थी, जिससे गहरी नींद प्राप्त होती है.
ये भी पढ़ें: Hair Loss Treatment: रोज 1 चीज करके बंद हो जाएगा बालों का झड़ना, बैठे-बैठे मिलेगा फायदा
ग्लोइंग स्किन के लिए क्यों जरूरी है नींद?वेबएमडी के मुताबिक, पर्याप्त और सुकूनदायक नींद प्राप्त करने से निम्नलिखित फायदे मिलते हैं. जैसे-
नींद के दौरान स्किन कोलेजन का निर्माण करती है, जिससे झुर्रियों की समस्या खत्म हो जाती है.
सोते हुए शरीर स्किन में ब्लड फ्लो बूस्ट करता है, जिससे चेहरे पर हेल्दी ग्लो आता है.
नींद की कमी के कारण आंखों पर सूजन व डार्क सर्कल हो सकते हैं.
पर्याप्त नींद लेने से तनाव दूर रहता है. जिसके कारण स्किन हेल्दी व ग्लोइंग नजर आती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top