अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का खासा महत्व है. हर महीने की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. जनवरी महीने में साल का दूसरा प्रदोष व्रत आज (23 जनवरी) को रखा जाएगा. मंगलवार का दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहते है. यह दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन कई सारे काम करने की मनाही भी होती है. आइए जानते हैं कि काशी के ज्योतिषाचार्य से इस दिन क्या कुछ नहीं करना चाहिए.

काशी के पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस व्रत रखने वालों को भूलकर भी काले या नीले रंग का कपड़ा नहीं पहनना चाहिए. इस दिन पूजा के दौरान सफेद कपड़े पहनने चाहिए. यह शुभता का प्रतीक होगा.

इन चीजों का न करें सेवनपंडित संजय उपाध्याय के मुताबिक, इस दिन भूलकर भी किसी भी व्यक्ति को तामसी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही शराब या किसी तरह की नशीले चीजों का इस्तेमाल से भी परहेज करें. अगर आप तामसी भोजन और नशीली चीजों का इस्‍तेमाल करते हैं, तो नुकसान हो सकता है.

लोगों का करें सम्मान, तुलसी न चढ़ाएपंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस दिन घर के बड़े बुजुर्गों को अपशब्द भी नहीं बोलने चाहिए. इसके अलावा घर की महिलाओं का भी सम्मान करें. इससे माता पार्वती की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. साथ ही बताया कि इस दिन भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें भूलकर भी तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए. इससे भोलेनाथ रूष्ट हो जाते हैं, लिहाजा पूजा और व्रत का लाभ भी नहीं मिलता है.

न करें ये कामपंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि इस दिन व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. इससे जीवन में संकट बढ़ जाता है. (नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Astrology, Lord Shiva, Religion 18, Varanasi news, VratFIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 09:39 IST



Source link