Uttar Pradesh

SDM Jyoti Maurya Case: मीटिंग से उठ कर…बिना लंच किए क्यों लौट गए मनीष दुबे?



शाश्वत सिंह/झांसी. बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण में विवादों में घिरे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस प्रकरण के सामने आने के बाद जब मनीष दुबे का पहली बार मीडिया से सामना हुआ तो उनके पास कहने को कुछ भी नहीं था. मीडिया के कैमरे से वह इतने परेशान हुए की जिस मीटिंग में हिस्सा लेने आए थे, उसे बीच में ही छोड़कर जाने लगे. जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछने शुरू किए तो वह कहने लगे “प्लीज… जबरदस्ती नहीं”.झांसी सर्किट हाउस में होमगार्ड की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया था. बुंदेलखंड परिक्षेत्र के डीआईजी रंजीत सिंह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. यहां सभी जिलों के कमांडेंट अपनी वर्दी में पहुंचे थे. लेकिन, महोबा के कमांडेंट मनीष दुबे यहां एक पिंक शर्ट पहनकर पहुंचे. वह अपनी पहचान छुपाते हुए दिखाई दिए. मीडिया के कैमरों को देखते ही मनीष दुबे असहज होने लगे. वह अपना चेहरा छुपाते दिखाई दिए. स्थिति यह हुई कि मीटिंग के बाद अधिकारियों के लिए जिस लंच का इंतजाम किया गया था, मनीष उसके लिए भी नहीं रुके. वह खाली पेट ही लौट गए.एसडीएम ज्योति मौर्या के पति ने लगाए आरोपगौरतलब है कि एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी और कमांडेंट मनीष दुबे पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने धोखा और भ्रष्टाचार के साथ ही हत्या की साजिश का आरोप भी लगाया है. फिल्हाल, मनीष दुबे पर लगे आरोपों की जांच के लिए डीआईजी प्रयागराज संतोष शुक्ला को जिम्मेदारी दी गई है. संभावना है कि वह अगले कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगे..FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 19:17 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top