Uttar Pradesh

SDM Jyoti Maurya and Manish Dubey Affair: ज्योति मौर्या से रिश्ते के सवाल पर होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे ने कहा- जबरदस्ती नहीं



हाइलाइट्सSDM ज्योति मौर्या से अफेयर के आरोपों में घिरे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे झांसी पहुंचे इस दौरान जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीडिया से बचते नजर आए और दौड़ते हुए अपनी कार में जाकर बैठ गए झांसी. SDM ज्योति मौर्या से अफेयर के आरोपों में घिरे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे झांसी में मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. मनीष दुबे एक विभागीय बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को झांसी पहुंचे थे. एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण में विवादों में चल रहे होमगार्ड विभाग के जिला कमांडेंट मनीष दुबे मीटिंग के बाद जब बाहर निकले तो मीडिया ने इस प्रकरण और उनके खिलाफ चल रहे जांच के बारे में सवाल पूछा. तो वह कैमरों से बचते हुए भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गए.

जिला कमांडेंट मनीष दुबे ने उनके खिलाफ चल रहे जांच से जुड़े सवालों पर पत्रकारों से कहा कि उनके साथ कोई जबरदस्ती न करें. वहीं होमगार्ड के बुंदेलखंड परिक्षेत्र के डीआईजी ने इस पूरे मामले में मनीष के खिलाफ चल रही जांच के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार करते हुए कहा कि मनीष अच्छे अधिकारी हैं. साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के डीआईजी ने यहां तक कह डाला कि वह जानते ही नहीं है कि ज्योति मौर्या है कौन? और ज्योति मौर्या को लेकर इस समय चल क्या रहा है?

गौरतलब है कि यूपी की महिला PCS ओफ्फ्सीर ज्योति मौर्या के पति आलोक कुमार मौर्या ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर चल रहा है. उन्होंने कहा कि खुद सरकारी आवास पर पत्नी ज्योति मौर्या के साथ मनीष दुबे को पकड़ा था. इसके साथ ही आलोक मौर्या ने पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की व्हाट्सएप चैट भी मीडिया में वायरल की थी. इसके बाद डीजी होमगार्ड ने मामले की जांच डीआईजी प्रयागराज को सौंपी हैं. मामले में डीआईजी प्रयागराज ने SDM ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की पत्नी को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करने को कहा था, लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक ज्योति मौर्या ने लिखित में कहा है कि वह कोई बयान नहीं देंगी क्योंकि उनका मामला कोर्ट में है. उधर मनीष दुबे की पत्नी ने भी इसे पारिवारिक मामला बताते हुए बयान दर्ज कराने से मना कर दिया है.
.Tags: Jhansi news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 07:57 IST



Source link

You Missed

Sharad Pawar backs probe into Mundhwa land deal linked to grandnephew Parth Pawar
Top StoriesNov 8, 2025

शरद पवार ने मुंढवा भूमि सौदे में अपने पोते पर्थ पवार से जुड़े जांच का समर्थन किया

अकोला: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हवाले से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने…

Punjab police nab two men associated with terrorist outfit KLF who were planning 'sensational crimes'
Top StoriesNov 8, 2025

पंजाब पुलिस ने आतंकवादी संगठन KLF से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ‘सensationल अपराधों’ की योजना बना रहे थे।

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने कुख्यात आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया…

Scroll to Top