Uttar Pradesh

SDM ज्योति मौर्य प्रकरणः हमेशा लड़कियां ही चर्चाओं की पात्र क्यों? बोली नेहा सिंह राठौर



निकिता

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों बटौर रहा है. जैसे-जैसे इस मामले में नई नई बातें सामने आ रही हैं, वैसे वैसे विवाद बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यह मामला पूरे देश में छाया हुआ है. समाज के हर वर्ग से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कोई ज्योति मौर्या को गलत बता रहा है तो कोई आलोक मौर्या को.

इन सब के बीच इस पूरे विवाद पर अब ‘यूपी में का बा’ गाने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने न्यूज18 से खास बातचीत की और अपनी प्रतिक्रिया दी है.नेहा सिंह राठौर ने कहा कि हमेशा लड़कियां ही चर्चाओं की पात्र क्यों बनती हैं? अगर ज्योति मौर्य पर सवाल उठ रहे हैं तो मनीष दुबे पर भी उठने चाहिए. गलती ज्योति मौर्या की है तो आलोक मौर्य की भी है, जिस रिश्ते की शुरूआत ही झूठ से हुई हो वो टिक नहीं सकता है.

बता दें कि नेहा सिंह राठौर पर हाल ही में मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने इस घटना से जुड़ा एक कार्टून शेयर किया था. जिस पर नेहा पर एफआईआर दर्ज की गई है.  नेहा सिंह ने इस दौरान कहा कि यह भी कहना गलत है कि महिलाएं पढ़ाने से बिगड़ जाती हैं. पुरुष कुछ भी कहे तो कोई कुछ नहीं कहता है और महिलाओं की बातें इस तरह से उजागर की जाती हैं.
.Tags: Up news today hindi, UP policeFIRST PUBLISHED : July 09, 2023, 07:33 IST



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top