Uttar Pradesh

SDM बनने से पहले ज्योति मौर्या बनीं थी प्राइमरी स्कूल टीचर, विवाद पर पूर्व शिक्षक साथी ने अलोक मौर्या के लिए कही ये बड़ी बात



हाइलाइट्सज्योति मौर्या का इटावा कनेक्शन भी सामने आया हैएसडीएम बनने से पहले ज्योति मौर्या का चयन प्राथमिक स्कूल के टीचर के तौर पर हुआ थाइटावा. उत्तर प्रदेश की महिला पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति अलोक मौर्या के बीच चल रहा विवाद इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है. अब ज्योति मौर्या का इटावा कनेक्शन भी सामने आया है. एसडीएम बनने से पहले ज्योति मौर्या का चयन प्राथमिक स्कूल के टीचर के तौर पर हुआ था और उन्हें पहली तैनाती इटावा जिले में ही मिली थी. 2015 में उनका चयन सहायक अध्यापिका के तौर पर हुआ था. 8 महीने के शिक्षण कार्य के बाद उनका चयन पीसीएस में हो गया था.

अब जब ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर वायरल  होने के बाद उनके साथ काम कर चुके पूर्व शिक्षक साथी उन दिनों को याद कर रहे हैं. ज्योति के साथ ही टीचर रहे जितेंद्र सिंह बताते हैं कि शिक्षक के तौर पर उन्हें पहली तैनाती इटावा के जसवंतनगर में मिली थी. जितेंद्र बताते हैं कि उनके पति अलोक उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए आते थे. उन्होंने  बताया कि ज्योति के पति अलोक बहुत ही लाजवाब शख्स हैं.

जितेंद्र सिंह ने बताया कि अलोक और ज्योति के बीच चल रहा विवाद बेहद ही तकलीफदेह है. उन्होंने बताया कि आलोक ने इटावा के ही अभयवीर स्मृति कालेज से बीटीसी प्रशिक्षण साल 2015 में किया था. उन्हें उम्मीद है कि दोनों के बीच चल रहा विवाद जल्द ही ख़त्म होगा और वे फिर से एक अच्छी जिंदगी गुजर-बसर करेंगे. उन्होंने बताया कि 8 महीने बाद ही ज्योति का चयन पीसीएस में हो गया और वे नौकरी छोड़कर प्रशासनिक अधिकारी बन गईं.
.Tags: Etawah news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2023, 09:08 IST



Source link

You Missed

US Supreme Court to Consider Whether People Who Regularly Smoke Marijuana Can Legally Own Guns
Hamas transfers deceased hostage's coffin to Red Cross officials in Gaza
WorldnewsOct 21, 2025

गाजा में रेड क्रॉस अधिकारियों को सौंपे गए शव को ले जाने के लिए हामास ने मृत बंधक का कॉफिन ट्रांसफर किया

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर 2025 – एक शहीद आतंकवादी का सामान्य सैन्य समारोह में अंतिम संस्कार किया जाएगा।…

Scroll to Top