Pink Ball Test Hat-Trick: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ‘पिंक बॉल टेस्ट’ में हैट्रिक लेने वाले विश्व के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान किया. स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 14वें ओवर में यह कीर्तिमान रचा. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जस्टिन ग्रीव्स को वेबस्टर के हाथों कैच आउट कराया, जिसके बाद शमर जोसेफ को LBW आउट किया.
रच दिया इतिहास
स्कॉट बोलैंड इतिहास रचने से एक कदम दूर थे. जोमेल वारिकन बल्लेबाजी के लिए उतरे और बोलैंड ने उन्हें बोल्ड करते हुए हैट्रिक पूरी कर ली. इसी के साथ स्कॉट बोलैंड टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बन गए. स्कॉट बोलैंड ने इस पारी में महज दो ओवर डाले, जिसमें दो रन देकर तीन शिकार किए. दूसरे छोर पर उनका साथ मिचेल स्टार्क ने दिया, जिन्होंने 7.3 ओवरों में नौ रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.
27 रन पर ढेर हुई विंडीज टीम
इन गेंदबाजों के सामने वेस्टइंडीज महज 27 रन पर सिमट गई. यह टेस्ट इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा. सबीना पार्क में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए. टीम के लिए कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 143 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर 82 रन की लीड थी. मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 121 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रन का टारगेट दिया.
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. टेस्ट सीरीज के बाद अब दोनों देश 5 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे. यह सीरीज 20-28 जुलाई के बीच आयोजित होगी.
Assam orders expulsion of 15 Bangladeshi nationals from Nagaon under Immigrants Act 1950
GUWAHATI: Invoking the Immigrants (Expulsion from Assam) Act, 1950, the District Commissioner of Nagaon has issued separate orders…

