Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे. लेकिन अब विराट का युग धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है. दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने विराट कोहली की बल्लेबाजी के बारे में बात की और बताया कि उन्हें आउट करना कितना मुश्किल है. कोहली की तुलना अक्सर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर से होती आई है. विराट ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. एंडरसन ने भी कोहली की तुलना सचिन से करते हुए उनकी बैटिंग का अंदाजा लगाया है.
कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास
विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 10 हजार रन से पहले उनके रिटायरमेंट से पूरे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई. एंडरसन ने टॉकस्पोर्ट पॉडकास्ट पर एक स्पष्ट बातचीत में आधुनिक क्रिकेट के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ अपने शानदार मुकाबलों को याद किया. उन्होंने विराट कोहली को प्रसिद्ध फैब फोर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया. एंडरसन ने कहा, ‘मुझे कोहली को गेंदबाजी करना सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा मुश्किल लगता है.’
कोहली ने जमकर की धुलाई
एंडरसन की भी गेंदबाजों में खूब तूती बोलती रही है. लेकिन विराट कोहली के सामने वह भी फीके नजर आए. दोनों के बीच जंग के आंकड़े देखें तो 36 पारियों में एक-दूसरे के सामने आए हैं. इस दौरान कोहली ने एंडरसन के खिलाफ 43.57 की औसत से 305 रन बनाए. वहीं, एंडरसन ने विराट कोहली को अपने जाल में 7 बार फंसाया है.
ये भी पढे़ं.. Reverse Swing: वो बॉल, जिसके आगे विराट-सचिन जैसे सूरमा भी टेक देते थे घुटने, कैसे फेंकी जाती है रिवर्स स्विंग
कोहली के बिन उतरेगा भारत
इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है. टेस्ट क्रिकेट में कोहली के युग का अंत हो चुका है. कोहली से कुछ ही दिन पहले रोहित ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. विराट ने अपने टेस्ट करियर में 122 मैच में 9,230 रन बनाए हैं. उन्होंने 10 हजार टेस्ट रन बनाने के सपने को कुर्बान कर दिया है. कोहली का अचानक संन्यास आज भी सवालों के घेरे में है.
Chandauli’s Mughalsarai area gets a major gift MLA Ramesh Jaiswal inaugurates the Alternate Line project worth Rs 8.34 crore
Last Updated:December 14, 2025, 23:28 ISTChandauli Latest News : मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने…

