सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में ये दिग्गज है सबसे ज्यादा अमीर, फैंस के होश उड़ा देगा ये अंतर

admin

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में ये दिग्गज है सबसे ज्यादा अमीर, फैंस के होश उड़ा देगा ये अंतर



शतक हों या रन और बैंक बैलेंस हो या प्रॉपर्टी… भारत के दो महान क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच अक्सर काफी तुलना की जाती है. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहते हुए अभी तक खूब कमाई कर चुके हैं. वहीं, सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से रिटायरमेंट के बावजूद जबरदस्त पैसे कमा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से कौन सा क्रिकेटर सबसे ज्यादा अमीर है. जब फैंस को ये अंतर पता चलेगा तो वह हैरान रह जाएंगे.
सचिन या विराट… कौन है सबसे ज्यादा अमीर?
रिपोर्ट्स के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति 170 मिलियन US डॉलर (लगभग 1489 करोड़ रुपये) बताई जाती है. वहीं, विराट कोहली की कुल संपत्ति लगभग 127 मिलियन डॉलर (1,050 करोड़ रुपये) है. यानी अमीर क्रिकेटर होने के मामले में सचिन तेंदुलकर बाजी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि दिल्ली के एक युवा लड़के से लेकर अमीर क्रिकेटर बनने तक का जो विराट कोहली का सफर रहा है, वो लोगों को काफी मोटिवेट करता है.
सचिन तेंदुलकर कैसे करते हैं कमाई?
साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन तेंदुलकर ब्रांड एंडोर्समेंट, व्यावसायिक उपक्रमों और IPL में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होने की वजह से काफी कमाई करते हैं. सचिन तेंदुलकर के पास मुंबई में बांद्रा के पेरी क्रॉस रोड पर एक शानदार तीन मंजिला बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जाती है.
सचिन के पास शानदार कारों का कलेक्शन
सचिन तेंदुलकर के पास शानदार कारों का कलेक्शन है, जिसमें Range Rover SV, BMW i8 और Ferrari 360 Modena जैसी सुपरकारें शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के पास BMW M5 30 Jahre एडिशन और एक दुर्लभ Nissan GT-R Egoist एडिशन जैसी कारें भी हैं. इतनी दौलत के बावजूद, सचिन तेंदुलकर के पास अपनी पहली कार, मारुति 800, आज भी मौजूद है.
विराट कोहली की कमाई का सोर्स
विराट कोहली की कमाई के कई सोर्स है, जैसे क्रिकेट अनुबंध, ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया, बिजनेस वेंचर्स और रियल एस्टेट आदि. विराट कोहली को A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट के तहत BCCI से सालाना ₹7 करोड़ मिलते हैं. विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज हैं. विराट कोहली को IPL के हर सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 21 करोड़ रुपये मिलते हैं.
विराट कोहली की कारों का कलेक्शन
विराट कोहली के पास बेहतरीन और लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें Audi R8 V10 Plus, Audi R8 LMX, Audi A8 L, Audi Q8, Audi Q7, Audi RS 5, Audi S5, Renault Duster, Toyota Fortuner, Range Rover Vogue, Bentley Continental GT, Flying Spur जैसी कारें शामिल हैं. विराट कोहली MRF Tyres, Myntra और Audi जैसी बड़ी कंपनियों का प्रचार करते हैं.



Source link