Ricky Ponting: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान देते हुए एक भारतीय खिलाड़ी को दुनिया का ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर बताया है. रिकी पोंटिंग के अनुसार दुनिया के ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर नहीं, बल्कि एक अन्य भारतीय दिग्गज हैं. रिकी पोंटिंग ने दुनिया के ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर के लिए जिस भारतीय दिग्गज का नाम लिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
पोंटिंग ने इस भारतीय दिग्गज को बताया दुनिया का ऑल टाइम बेस्ट क्रिकेटर
रिकी पोंटिंग ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम चुना है. मौजूदा समय में विराट कोहली की बल्लेबाजी और फील्डिंग को देखते हुए रिकी पोंटिंग को लगता है कि विराट कोहली जैसा क्रिकेटर और कोई नहीं है. रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘विराट कोहली से बेहतर सफेद गेंद वाला क्रिकेटर अगर किसी ने देखा है, तो मुझे इस बात पर भरोसा नहीं है.’
नाम जानकर होगी हैरानी
रिकी पोंटिंग ने कहा कि एक बार फिर विराट कोहली के अंदर रनों की भूख भड़क उठी है और उनके लिए अब सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को तोड़ना मुश्किल नहीं होगा. रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘विराट कोहली जैसा क्रिकेटर अगर अपने रंग में आ जाए तो आप जानते हैं कि वह रनों से कितने भूखे हैं और उनमें सफलता हासिल करने की कितनी ललक है.’
इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक हैं. रिकी पोंटिंग ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 71 शतक ठोके थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है.
भारत ने अफगानिस्तान के जल परियोजनाओं के लिए समर्थन दोहराया, पाकिस्तान पर सीमा पार से आतंकवाद की निंदा की
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति का स्थायी स्थान नहीं है, लेकिन इस्लामाबाद ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के…
