सचिन-कोहली का अधूरा ख्वाब, केएल राहुल ने 3 मैचों में रचा इतिहास, खतरे में 35 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News

admin

सचिन-कोहली का अधूरा ख्वाब, केएल राहुल ने 3 मैचों में रचा इतिहास, खतरे में 35 साल पुराना रिकॉर्ड| Hindi News



India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. भारत ने 387 रन का पीछा करते हुए अपने 2 विकेट जल्दी खो दिए थे. लेकिन फिर केएल राहुल ने खूंटा गाड़ा और वो कारनामा कर दिखाया है जिसके लिए विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर तरसते रह गए. लॉर्ड्स में केएल राहुल ने शानदार सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया है. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के विकेट के बाद राहुल और पंत टीम के संकटमोचक साबित हुए. 
सचिन कोहली का अधूरा ख्वाब
दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे. लेकिन 9 हजार से भी ज्यादा रन बनाने वाले विराट और टेस्ट क्रिकेट के टॉप स्कोरर सचिन लॉर्ड्स में एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए थे. विराट कोहली के पास इस सीरीज में गोल्डन चांस था, लेकिन उन्होंने मई में अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 
राहुल बने दूसरे भारतीय
यह पहली बार नहीं है जब केएल राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान पर शतकीय पारी खेली हो. इससे पहले भी 2021 में इंग्लैंड टूर पर वह शतक ठोक चुके हैं. अब यह राहुल का लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा शतक है. अभी तक महज 10 भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स में सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया है. लेकिन एक से ज्यादा शतक इस मैदान में सिर्फ एक खिलाड़ी के नाम है वो हैं दिलीप वेंगसरकर. 
ये भी पढ़ें.. ‘किसी की बीवी का फोन..’ रोहित से कम नहीं जसप्रीत बुमराह, मजेदार अंदाज से उड़ा दिया गर्दा
खतरे में डाला रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में एक से ज्यादा शतक ठोकने वाले अब केएल राहुल दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने दिलीप वेंगसरकर का भी रिकॉर्ड खतरे में डाल दिया है क्योंकि लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरी पारी अभी बाकी है. यदि राहुल ने अगली पारी में भी शतक ठोका तो वह उनकी बराबरी कर लेंगे. दिलीप वेंगसकर ने साल 1979 से लेकर 1990 के अपने करियर में लॉर्ड्स में 4 टेस्ट खेले थे जिसमें 3 शतक ठोके थे. राहुल के पास महज 3 टेस्ट में ही क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले मैदान पर तीन सेंचुरी ठोकने का मौका है. 
केएल राहुल के शतक ने मैच में जान डाल दी है. पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट की सेंचुरी के दम पर स्कोरबोर्ड पर 387 रन टांग दिए थे. भारत की तरफ से करुण नायर ने 40 के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. वहीं, ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली लेकिन 74 रन पर वह रन आउट का शिकार हुए. 



Source link