IPL 2025: टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली की तुलना ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर से अक्सर होती है. कोहली ने सचिन के कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं. अब विराट सचिन के 100 शतकों जैसा ही एक अटूट रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं जो शायद ही कोई ध्वस्त कर पाए. विराट 24 रन बनाते ही यह मुकाम हासिल कर लेंगे. विराट सालों से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं, अब टी20 क्रिकेट में कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने एक फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए
24 रन दूर हैं विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 9,000 टी20 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने से सिर्फ 24 रन दूर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सभी की नजरें विराट कोहली पर हैं. कोहली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. चेज मास्टर कोहली पर इस मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी होगी.
RCB के लिए गोल्डन चांस
आरसीबी की टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान होगा. यदि टीम ये मुकाबला गंवा देती है तो एलिमिनेटर में जाना होगा, लेकिन यदि जीत जाती है तो टॉप-2 में कब्जा जमा लेगी और उनका मुकाबला 29 मई को पंजाब किंग्स की टीम से होगा. विराट कोहली पर टीम को इतिहास की पहली ट्रॉफी जिताने का गोल्डन चांस होगा.
कोहली ने बनाए कितने रन
विराट IPL और अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग T20 के आंकड़ों को मिलाकर RCB के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 279 मैचों और 270 पारियों में उन्होंने 39.54 की औसत और 133.49 की स्ट्राइक रेट से 8,970 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ शतक और 64 अर्द्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* है. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने 264 मैचों और 256 पारियों में 39.59 की औसत से 8,552 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 62 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113* है.
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन
विराट इस सीजन में सनसनीखेज रहे हैं, उन्होंने 12 पारियों में 60.88 की औसत और 145.35 की स्ट्राइक रेट से 548 रन बनाकर फ्रैंचाइजी के लिए शीर्ष स्कोर किया है. उन्होंने सात अर्द्धशतक बनाए हैं, जिसमें 73* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. फिलहाल वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.