Mermaids in Saharanpur: आपने फिल्मों और किताबों में जलपरियों को कई बार देखा होगा. ये भी मानते होंगे कि ऐसा कुछ होता नहीं. लेकिन आप गलत हैं. ये कोई किस्सा नहीं बल्कि सच है और सच को देखने के लिए ज्यादा दूर भी जाने की जरूरत नहीं है. ये जलपरियां आपको यूपी के सहारनपुर में ही मिल जाएंगी. हम बात कर रहे हैं. रिपोर्ट- अंकुर सैनी