Uttar Pradesh

सच हुआ मेरठ की “उड़न परी” का सपना! पारुल चौधरी बनेंगी DSP, सीएम योगी ने दिया नियुक्ति पत्र



विशाल भटनागर/मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से लगभग 30 किलोमीटर दूर इकलौता गांव की रहने वाली अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एथलीट पारुल चौधरी का बचपन का सपना पूरा हो गया. लखनऊ में आयोजित प्रदेश सरकार द्वारा एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पारुल चौधरी को डीएसपी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान पारुल चौधरीको 4.5 करोड़ का चेक भी सौंपा गया. उन्हें ऐशियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए 3 करोड़ और सिल्वर मेडल के लिए 1.5 करोड़ रुपए मिले.

बता दें कि पारुल चौधरी ने एशियाई खेलों में 5000 मीटर महिलाओं की रेस में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. लगातार पीछे चल रहीं पारुल चौधरी ने आखिरी के 10 सेकेंड में पूरा जोर लगाया था. विपक्षी खिलाड़ी को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड जीतने में कामयाब रही थी. वहीं 3000 मीटर स्टीपल चेज़ में सिल्वर मेडल जीतकर पारुल चौधरी ने सभी को गौरवान्वित किया था.

पूरा हुआ पारूल चौधरी का सपनाअर्जुन अवार्डी एथलीट पारुल चौधरी के पिता कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि बेटी का बचपन का सपना नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पूरा हो गया है. वह शुरू से ही पुलिस विभाग में भर्ती होकर गरीबों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहती हैं. कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि वह भी खुद लखनऊ में ही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनकी बेटी पारुल चौधरी को डीएसपी पत्र का नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. उससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

कैसे मिला गोल्ड?एशियन गेम्स में एक साथ दो मेडल जीतने वाली अर्जुन अवार्डी पारुल चौधरी ने बताया कि जब उन्हें सिल्वर मेडल मिल गया था. उसके बाद दूसरे दिन ही उन्हें गोल्ड के लिए खेलना था. जब वह आखिरी लम्हों में दौड़ रही थी तब उन्हें याद आया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो भी उत्तर प्रदेश का खिलाड़ी गोल्ड लाएगा उसे डीएसपी पद पर नियुक्ति किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी की इस घोषणा ने गोल्ड मेडल हासिल करने में संजीवनी का काम किया.

कठिन परिस्थितियों में हासिल की सफलतापारुल चौधरी के पिता ने बताया की बेटी ने काफी संघर्ष किया है. जब पारुल ने खेल की शुरुआत की तो वह गांव में ही टूटी-फूटी सड़कों पर रनिंग की अभ्यास करती थी. उसके बाद कोच गौरव त्यागी के कहने पर वह कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अभ्यास करने लगी. जिसके लिए पारुल चौधरी सुबह 4 से 5 बजे के बीच में ही उठाना पड़ता था. वह प्रतिदिन गांव से कई किलोमीटर तक पैदल सफर करते हुए अपने पिता के साथ स्टेडियम पहुंचती थी. घंटे अभ्यास करने के बाद घर जाती थी. इसी कठिन अभ्यास का परिणाम है कि पारुल चौधरी को मेरठ की “उड़न परी” के नाम से जाना जाता है.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 19:25 IST



Source link

You Missed

Uttar PradeshNov 12, 2025

त्रेतायुग की यात्रा अब आपके सामने, चित्रकूट में 3D रामायण दर्शन शुरू, बच्चों और बड़ों के लिए अद्भुत अनुभव

Last Updated:November 12, 2025, 19:52 IST Chitrakoot News: धर्मनगरी चित्रकूट में अब 3D रामायण दर्शन का अद्भुत अनुभव:…

Clove At First Sight
Top StoriesNov 12, 2025

Clove At First Sight

If there were ever a Bollywood blockbuster about spices, Cloves would play the understated hero — small in…

Two JJMP commanders surrender under Jharkhand's 'Nai Disha' Maoist rehab program
Top StoriesNov 12, 2025

झारखंड के ‘नई दिशा’ माओवादी पुनर्वास कार्यक्रम के तहत दो जीजेएमपी कमांडर आत्मसमर्पण कर दिए हैं

पलामू क्षेत्र के आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह आत्मसमर्पण पुलिस और स्थानीय समुदायों के संयुक्त प्रयासों…

Scroll to Top