SBI PO प्रीलिम्स का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:August 09, 2025, 13:07 ISTSBI PO Result 2025 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते …और पढ़ेंSBI PO Prelims Result 2025 Date: रिजल्ट जल्द जारी होगा.SBI PO Result 2025 Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया गया है. एक बार परिणाम घोषित होने पर परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in या फिर सीधे करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sbi.co.in/ के जरिए भी एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं.

कब जारी होगा रिजल्ट?

हालांकि, बैंक ने अब तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक तारीख या समय साझा नहीं किया है. लेकिन SBI द्वारा जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम अगस्त या सितंबर 2025 में जारी किया जा सकता है.

परीक्षा की तिथियां

SBI PO प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा 2, 4 और 5 अगस्त को आयोजित की गई है. प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains) में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो कि सितंबर 2025 में आयोजित होने की संभावना है. इसके लिए एडमिट कार्ड अगस्त के अंत या सितंबर की शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं.

भर्ती अभियान का उद्देश्य

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से SBI कुल 541 पदों को भरने जा रहा है, जिनमें से 500 पद नियमित हैं जबकि 41 पद बैकलॉग श्रेणी के हैं.

SBI PO Result 2025 ऐसे करें चेक

SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.होमपेज पर ‘SBI PO Prelims Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स (जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ) भरें.‘Submit’ बटन पर क्लिक करें.स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा.रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.

आगे क्या?

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे. अंतिम चयन मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.Munna Kumarपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ेंपत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ेंFirst Published :August 09, 2025, 13:07 ISThomecareerSBI PO प्रीलिम्स का रिजल्ट sbi.co.in पर जल्द, आसानी से ऐसे कर पाएंगे चेक

Source link