Uttar Pradesh

सभी मशरूमों में बाप है यह वेजिटेरियन मटन, यूं ही नहीं है मैजिक सब्जी, नशे की लत पर भी प्रहार, जानें कहां मिलता है यह



Mushroom Help to Treat Drug Addiction: यह मशरूम नहीं बल्कि सभी मशरूमों में सबका बाप है. इस मशरूम का नाम साइलोसाइबिन है. यह दुर्लभ किस्म का मशरूम है. सीएनएन की एक खबर के मुताबिक यह दिमाग को रिवायर करने का काम करता है. एक क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया है कि अगर इसका एक या डोज लिया जाय तो जो लोग डिप्रेशन की बहुत बड़ी समस्या से पीड़ित हैं, उनके जीवन में यह जादू की तरह असर करता है. यहां तक कि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटिव ने साइलोसाइबिन को दवा का दर्जा दिया है. साइलोसाइबिन मशरू में साइकोएक्टिव गुण होता है जो सिर दर्द, एंग्जाइटी, एनोरॉक्सिया, ऑब्सेसिसिव कंपल्सिव डिसॉर्डर और ड्रग एब्यूज जैसी लत को छुड़ा सकता है.

कहां मिलता है यह बेजिटेरियन मटनशुरुआती युग में यह अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में पाया जाता था लेकिन आजकल इसे पूरी दुनिया में जाना जाता है और हर जगह इसे उगाया जाता है. कई जगह इसे लैब में उगाया जाता है.

सिलोसाइबिन मशरूम के फायदे

1. नशे की लत को छुड़ाएं- जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया है कि साइलोसाइबिन मशरूम की मदद से सिगरेट, शराब, कोकिन या अन्य ड्रग की लत को छुड़ाई जा सकती है. इसके लिए  एक अध्ययन भी किया गया जिसमें पाया गया कि जिन लोगों को अल्कोहल या ड्रग की बुरी आदत थी, उन्हें सााइलोसाइबिन के सेवन से जबर्दस्त फायदा मिला. यहां तक ऐसे लोगों को शराब से विरक्ति होने लगी.

2. अवसाद, बेचैनी में फायदेमंद-हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक साइलोसाइबिन में चिंता, अवसाद, बेचैनी जैसी मानसिक परेशानी को खत्म करने की क्षमता है. यह बहुत जल्द डिप्रेशन की समस्या से मुक्ति दिलाता है. अमेरिका और यूरोप साइलोसाइबिन मशरूम को दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता है.

3. कैंसर से संबंधित मानसिक परेशानी दूर- अगर किसी को कैंसर हो जाए तो कैंसर के बाद उसमें घोर निराशा हो जाती है. वह मेंटली डिप्रेश्ड हो जाता है. यह मैजिक मशरूम कैंसर के बाद वाले अवसाद को कम करने में मदद करता है.

4. ब्रेन हेल्थ-साइलोसाइबिन मशरूम ब्रेन हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है. एक अध्ययन के मुताबिक साइलोसाइबिन मशरूम ब्रेन की कोशिकाओं को सक्रिय करता है जिसके कारण दिमाग में रचनात्मक, कल्पनाशीलता विकसित होने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें-‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर की जिस बीमारी से हुई मौत, वह स्किन से शुरू होती लेकिन हो जाती है घातक, ये हैं लक्षण और कारण

इसे भी पढ़ें-जिम और डाइटिंग नहीं आ रहा काम, इन 5 फलों का करें सेवन, दरकने लगेगी मोटापे की चर्बी
.Tags: Health, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 20:56 IST



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top