Uttar Pradesh

सभी को मिलेगी सरकारी नौकरी वाली पेंशन, ये स्कीम बुढ़ापे की लाठी, बाल-बच्चों से ज्यादा जरूरी

Last Updated:August 09, 2025, 22:04 ISTAtal Pension Yojna : यह योजना वित्त मंत्रालय लेकर आया है. इसमें किसान, मजदूर और असंगठित क्षेत्र के लोगों पर फोकस किया गया है. ये स्कीम बुढ़ापे में सबसे ज्यादा काम आएगी. जो आपको चाहिए, इसमें सबकुछ है.चित्रकूट. बुंदेलखंड का चित्रकूट जिला जहां एक ओर आज भी बेरोजगारी, गरीबी और पिछड़ेपन की मार झेल रहा है, दूसरी तरफ कुछ अधिकारी अपने बेहतरीन कामों से जिले को नई पहचान दिला रहे हैं. हाल ही में जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) अनुराग शर्मा ने ऐसा ही एक सराहनीय काम कर दिखाया है. उन्होंने अटल पेंशन योजना में लक्षित संख्या से अधिक खाता खुलवाकर जिले का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में SLBC यूपी और PFRDA के चीफ जनरल मैनेजर ने सम्मानित किया. आइये जानते हैं कि अटल पेंशन योजना क्या है.

क्या है पूरी योजना

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरू की गई सामाजिक सुरक्षा स्कीम है. इसका उद्देश्य ऐसे नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन सुरक्षा देना है जो जीवन भर मेहनत तो करते हैं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद कोई निश्चित आमदनी नहीं होती. 18 से 40 वर्ष की उम्र के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक, जिसके पास बैंक खाता है, इस योजना में शामिल हो सकता है. योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद लाभार्थी को ₹1,000 से ₹5,000 तक मासिक पेंशन मिलती है.

लक्ष्य से ज्यादा हासिल

चित्रकूट के एलडीएम अनुराग शर्मा ने बताया कि यह योजना वित्त मंत्रालय की ओर से संचालित की जाती है. इसमें खासतौर पर किसान, मजदूर और असंगठित क्षेत्र के लोग लाभ ले सकते हैं. अगर कोई 1000 रुपये की मासिक पेंशन चाहता है, तो उसे प्रतिमाह ₹250 जमा करना होता है, ₹5000 की पेंशन के लिए लगभग ₹1400 मासिक योगदान देना होता है. इस बार जिले को 9845 ग्राहकों का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन टीमवर्क और बैंक अधिकारियों के सहयोग से 13000 लोगों को योजना से जोड़कर 170% लक्ष्य की प्राप्ति की गई. इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए जिले को विशेष प्रशंसा मिली है. इस सम्मान ने चित्रकूट को एक नई पहचान दी है.Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 09, 2025, 22:04 ISThomeuttar-pradeshसभी को मिलेगी सरकारी नौकरी वाली पेंशन, ये स्कीम बुढ़ापे की लाठी

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

चुकंदर की खेती में हिट, सेहत को फिट रखने के लिए जानें इसका तरीका, अगली फसल के लिए भी यह एक प्रभावी टॉनिक है।

चुकंदर की खेती: किसानों की किस्मत खोल रही है चुकंदर की खेती किसानों के लिए एक अच्छा विकल्प…

Centre designates three more seaports as immigration posts, appoints CISF as new safety regulator
Top StoriesNov 21, 2025

केंद्र ने तीन और समुद्री बंदरगाहों को प्रवासी पोस्ट के रूप में नामित किया, सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की, जिसमें तीन और निर्धारित समुद्री बंदरगाहों को अंतर्राष्ट्रीय…

Scroll to Top