Uttar Pradesh

Say goodbye to chapped lips with these simple home remedies

Last Updated:January 15, 2026, 17:32 ISTTips for Taking Care of Your Lips: सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखा होना आम बात है. इसकी वजह से सर्दियों में होंठ भी फट जाते हैं. यहां तक कि कभी-कभी खून भी निकलने लगता है, जिस कारण लोग अक्सर परेशान हो जाते हैं. दरअसल, होंठ हमारे शरीर का एक नाजुक अंग है, जिसकी केयर करना बहुत ज्यादा जरूरी होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने वाले हैं… फटे होंठ ठीक करने के लिए, खूब पानी पिएं, नियमित रूप से पेट्रोलियम जेली, घी, नारियल तेल या एलोवेरा लगाएं, शहद और चीनी के स्क्रब से मृत त्वचा हटाएं, होंठ चाटने और छीलने से बचें. साथ ही एसपीएफ वाला लिप बाम इस्तेमाल करें. होंठ फटने के कई कारण हो सकते हैं. मौसम में परिवर्तन हवा का सूखी होना, शरीर में पानी की कमी के कारण और कुछ लोगों की होंठों को बार-बार चाटने की आदत भी होती है. ये सब होंठों को रूखा और फटा बना देते हैं. जिस कारण ब्लड निकलने लगता है. इसके लिए आप शाम के समय नारियल के तेल को होठों पर लगा सकते हैं. ऐसे में होंठ नरम रहेंगे. नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड और हीलिंग गुण हमारे होंठों को पोषण देते हैं, जिस कारण फटे हुए होंठ धीरे-धीरे सही हो जाते हैं. शहद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. बाजारों में सर्दियों के मौसम में शहद की डिमांड अधिक होती है. फटे हुए होठों के लिए शहर रामबाण माना जाता है. शहद में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जो कि हमारे होठों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. फटे हुए होठों पर शहद लगाकर करीब 15 मिनट बाद हल्के हाथों से पोंछ लें. ऐसा करने से धीरे-धीरे होंठ नरम होने लगेंगे. शहद का इस्तेमाल करने से होंठों पर थोड़ी नमी बनी रहती है. Add News18 as Preferred Source on Google देसी घी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में क्या आप जानते हैं की देसी घी फटे हुए होठों के लिए रामबाण है. आज भी कुछ लोग गांव में देसी घी का इस्तेमाल करते हैं. रूखी त्वचा और फटे हुए होंठों को मुलायम बनाने के लिए आप घी वह मक्खन का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बहुत ही देशी और अच्छा उपाय है. देशी घी लगाने से होंठों में नमी बनी रहती है और होंठ फटते नहीं हैं. रात को सोने से पहले होंठों पर घी लगाने से सुबह तक होंठ नरम और पोषित रहते हैं. अगर आप भी सर्दियों के मौसम में फटे होठों की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप फटे हुए होठों से आसानी से राहत पा सकते हैं. ऐसे में आप एलोवेरा जेल के पत्ते से जेल निकालकर होठों पर लगाएं. फटे हुए होठों में जलन की समस्या से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा और धीरे-धीरे आपकी होंठ भी सही हो जाएंगे. एलोवेरा जेल में भी हीलिंग और कूलिंग पावर होता है. आयुर्वेद में खीरे को होंठों की देखभाल के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. खीरा प्राकृतिक रूप से होंठों को हाइड्रेट करता है और शरीर के पित्त को शांत कर जलन व सूजन को कम करता है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में एक-दो बार खीरे के रस को रुई की मदद से होंठों पर लगाने से सूखापन दूर होता है. यह उपाय फटे और छिले होंठों में राहत देता है और होंठों की सतह को फिर से मुलायम व स्वस्थ बनाता है. फटे हुए होठों से छुटकारा पाने के लिए आप ग्लिसरीन और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप सर्दियों के मौसम में अक्सर फटे हुए होठों से परेशान रहते हैं तो सबसे पहले ग्लिसरीन को एक कटोरी में दो चम्मच लेकर, उसके बाद दो चम्मच गुलाब जल बराबर मात्रा में मिला लें. फिर फटे हुए होठों पर लगाएं. इससे फटे हुए होठों से छुटकारा मिल जाएगा.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :January 15, 2026, 17:32 ISThomelifestyleLip care Tips: फटे हुए होठों को कहें अब अलविदा, बस अपना लें ये घरेलू उपाय

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

भगवान शंकराचार्य अपना खत्म करें क्रोध, और…डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अविमुक्तेश्वरानंद से की यह अपील

Last Updated:January 26, 2026, 05:37 ISTPrayagraj News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माघ मेले में…

Scroll to Top