Last Updated:August 02, 2025, 14:09 ISTAyodhya News: अयोध्या के सरयू तट पर लगभग 14 घाट है हर घाट की अपनी अलग महिमा है. उन्हीं में से एक घाट पाप मोचन घाट भी है. कहा जाता है इस घाट पर स्नान करने से जीवन में चल रहे तमाम तरह के परेशानियों से मुक्ति मिलत…और पढ़ेंअयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या अपनी प्राचीन धरोहर के साथ आज भी विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है. 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है. अब अयोध्या के प्राचीन घाटों को भी सजाया और संवारा जा रहा है. सरयू तट पर बसी अयोध्या घाट और मंदिरों की नगरी है. सरयू की पवित्र जलधारा यहां से बहती है. सरयू नदी के किनारे प्रमुख रूप से 14 घाट हैं, हर घाट की अपनी अलग परंपरा और मान्यता है. आज हम आपको इन्हीं प्राचीन घाटों में से एक, पापमोचन घाट के बारे में बताएंगे.
क्या है मान्यताएं
कहा जाता है कि इसी घाट पर तीर्थराज प्रयाग भी स्नान करने आते हैं. इस घाट की महिमा का वर्णन पद्म पुराण में भी किया गया है. अयोध्या के सरयू तट पर लगभग 14 घाट हैं, हर घाट की अपनी अलग महिमा है. उन्हीं में से एक घाट पापमोचन घाट भी है. कहा जाता है कि इस घाट पर स्नान करने से जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलती है. लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं और इस घाट पर स्नान भी करते हैं.
योगी सरकार ने किया घाटों का कायाकल्प
प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद अब अयोध्या के घाटों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए घाटों को आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है. राम कचहरी चारों धाम मंदिर के महंत शशिकांत दास बताते हैं कि राम की नगरी में उत्तर दिशा में पवित्र मां सरयू बहती है और इस सरयू के किनारे कई प्राचीन और पौराणिक घाट हैं.
पापमोचन घाट पर स्नान से पाप होते हैं नष्ट
इन सभी घाटों की अलग-अलग महिमा और मान्यता है. इनमें से एक पापमोचन घाट भी है. इस घाट की मान्यता है कि यहां स्नान करने से और दर्शन मात्र से जीवन के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. धार्मिक ग्रंथों में यह भी उल्लेख है कि पूरे साल भर के पाप धोने के लिए तीर्थराज प्रयाग भी अयोध्या आते हैं और सरयू में इसी घाट पर अपने पापों को धोकर गोरे बन जाते हैं. जब वह प्रयागराज से आते हैं तो एकदम काले रहते हैं और स्नान करने के बाद गोरे हो जाते हैं. इस घाट पर स्नान करने से जीवन के सभी पाप खत्म हो जाते हैं.Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 14:09 ISThomeuttar-pradeshअयोध्या के इस घाट पर तीर्थराज भी धोते हैं पाप, जानिए मान्यताएं