Uttar Pradesh

Sawan 2022: वृंदावन का गोपेश्वरनाथ मंदिर, सुबह नर तो शाम को नारी के रूप में महादेव देते हैं भक्‍तों को दर्शन



रिपोर्ट- चंदन सैनी
मथुरा. यूपी के मथुरा के वृंदावन में भगवान कृष्ण की प्रेम लीलाओं से जुड़ी कथाएं आज भी जीवंत रूप में आपको देखने को मिल जाएंगी. वहीं, वृंदावन में एक ऐसा गोपेश्वरनाथ का शिव मंदिर है जहां भोलेनाथ सुबह नर और शाम को नारी के रूप में भक्तों को दर्शन देते हैं. मान्यता है कि वृंदावन में यमुना किनारे द्वापर काल में भगवान श्री कृष्ण द्वारा एक महारास किया जा रहा था, जिसमें वह अकेले पुरुष होते थे, तो बाकी सभी गोपियां होती थीं. इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए देवी-देवताएं समेत खुद महादेव भी कैलाश पर्वत से आते थे, लेकिन पहली बार भगवान शिव को महारास में शामिल होने से गोपियों ने मना कर दिया था. तब माता पार्वती ने भगवान शिव को कहा कि आप महिला के रूप में इस महारास में शामिल हो सकते हैं, इसके लिए आपको मां यमुना से प्रार्थना करनी होगी.
इसके बाद भगवान शंकर ने मां यमुना से प्रार्थना की और मां यमुना ने प्रार्थना सुनकर भगवान शिव का गोपी रूप में पूरा श्रृंगार करा दिया. फिर भगवान शिव महारास में शामिल हुए, तभी से भगवान भोलनाथ का एक नाम गोपेश्वर पड़ा.
जब श्रीकृष्ण की लीला में पकड़े गए भोलेनाथमहारास में जब भगवान शिव ने श्रीकृष्ण की ताल से ताल मिलाया तो कृष्ण जी समझ गए यह कोई गोपी नहीं हो सकती और उन्होंने पास जाकर देखा तो भगवान शिव को पहचान गए. देखते ही बोले आओ गोपेश्वर इतना सुनते सभी गोपियों ने पूछा प्रभु ये कैसा नाम है. श्रीकृष्ण ने कहा कि जो सभी गोपियों में श्रेष्ठ होते हैं, उन्हें गोपेश्वर कहा जाता है. अपने आराध्य महादेव की पूजा की और उनसे इसी रूप में ब्रज में रहने का आग्रह किया, तब से लेकर आज तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में उनका महिला की तरह सोलह श्रृंगार किया जाता है जिसके बाद पूजा-अर्चना होती है.
गोपेश्वर रूप को देखने के लिए भक्त रहते हैं लालायितवृंदावन स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में सावन के सोमवार ही नहीं बल्कि प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. भगवान शिव के अद्भुत और अलौकिक दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु लालायित रहते हैं. शाम को भगवान शिव का श्रृंगार अर्धनारी के रूप में किया जाता है.भगवान शिव के इस रूप की एक झलक पाने के लिए भक्त मंदिर में खड़े होकर दिव्य पल का इंतजार करते हैं.
कैसे पहुंचा जाए गोपेश्वर मंदिरआगरा वृंदावन यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते आ रहे हैं तो पहले आपको यमुना एक्सप्रेसवे के वृंदावन कट से नीचे उतर कर वृंदावन आना होगा. उसके बाद बनखंडी स्थित गोपेश्वर महादेव जाना होगा.अगर आप ट्रेन से मथुरा आ रहे हैं, तो आपको पहले मथुरा जंक्शन उतरना होगा और जंक्शन पर उतरने के बाद आप ऑटो या टैक्सी से वृंदावन पहुंच कर गोपेश्वर महादेव के दर्शन कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lord krishna, Lord Shiva, Mathura news, VrindavanFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 11:45 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top