Health

sawan 2022 hair care tips know why you should not cut your hair in sawan samp | Sawan 2022: सावन में बाल काटने से इसलिए डरते हैं लोग, जान लें रहस्य और उठाएं ये कदम



Hair Care in Sawan 2022: सावन का पवित्र माह शुरू हो चुका है और शिव भक्तों ने अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन में बाल काटने से मना किया जाता है. दरअसल यह मान्यता बहुत पुरानी है, जिसके पीछे मौजूद एक संभावित रहस्य के बारे में हम बात करेंगे. सावन में बाल ना काटने का यह कारण वैज्ञानिक नजर से भी सही माना जाता है. इसके अलावा, हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि सावन में बाल ना कटवाने पर हेयर केयर कैसे की जा सकती है.
Hair Cutting in Sawan 2022: सावन में क्यों नहीं कटवाने चाहिए बाल? जानें वैज्ञानिक कारणसावन में बाल ना कटवाना एक धार्मिक मान्यता है, जिसका पालन वर्षों से उसी रूप में किया जा रहा है. आपको बता दें कि किसी भी मान्यता की शुरुआत काल खंड, संदर्भ और स्थितियों को देखकर किया जाता है. आप जानते ही हैं कि पहले समय में पर्याप्त रोशनी, सेफ टूल्स और स्किल की कमी होती थी. जिसके कारण बाल कटवाते हुए चोट या घाव होने का खतरा बना रहता था. सावन के महीने में इस चोट या घाव में इंफेक्शन का खतरा हो सकता है और पस पड़ सकती है. आज के समय में भी कट या घाव के कारण स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
Hair Care Tips: सावन में कैसे करें बालों की देखभाल?अगर आप सावन में बाल नहीं कटवाते हैं, तो आपको दोमुंहे बाल और हेयर फॉल की समस्या हो सकती है. आइए इन समस्याओं से बचने के लिए हेयर केयर टिप्स जानते हैं.
बारिश में बाल भीगने के बाद हेयर वॉश करके बालों को एयर ड्राई कर लें.
हफ्ते में 2 बार नहाने से 15 मिनट पहले नारियल तेल लगाएं.
बालों को घना बनाने के लिए प्रोटीन, विटामिन ई और हेल्दी फैट्स वाली डाइट लें.
बालों में मोटे दांत वाला लकड़ी का कंघा इस्तेमाल करें.
सावन में इंफेक्शन से बचने के लिए हल्दी और नीम का हेयर मास्क लगाएं.
बालों में कलर लगाने से बचें.
बालों को ज्यादा खुला ना रखें.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Tejashwi promises Rs 300 per quintal for paddy, Rs 400 for wheat as bonus over MSP if INDIA bloc wins Bihar
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में INDIA गठबंधन की जीत की सूरत में टेजस्वी ने प्याज के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये प्रति क्विंटल के रूप में एमएसपी से ज्यादा बोनस का वादा किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार…

IIT की सीट ठुकराई, कोडिंग को बनाया जुनून... मिला 76 लाख का पैकेज
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर हमला

उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें: सपा मुखिया अखिलेश यादव का बिहार में चुनावी दौरा, सीतापुर में बारातियों पर…

Scroll to Top