सावन में उमड़ेगी श्रद्धा की बाढ़! अयोध्या जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें वरना होगी परेशानी

admin

हिमांशु भाऊ ने हेड कांस्‍टेबाल से मांगी 10 करोड़ की प्रोटेक्‍शन मनी, वजह क्‍या

Last Updated:July 11, 2025, 00:13 ISTसावन में अयोध्या में लगने वाले झूला मेले के लिए तैयारियां पूरी हैं. 11 जुलाई से शुरू हो रहे मेले में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे. भीड़ प्रबंधन के लिए परिवहन विभाग 120 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा और अस्थायी बस स्ट…और पढ़ेंअयोध्या- श्रावण मास का पावन पर्व 11 जुलाई से शुरू हो रहा है और रामनगरी अयोध्या में एक माह तक चलने वाला सावन मेला अपने पूरे रंग में दिखाई देगा. यह आयोजन 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे, जिसमें झूला उत्सव, कांवर यात्रा, मणि पर्वत मेला और मंदिरों के विशेष आयोजन शामिल होंगे.

झूला दर्शन और कांवड़ यात्रा होंगे विशेष आकर्षणसावन में अयोध्या का धार्मिक माहौल पूरी तरह भक्ति में रंग जाता है. शहर के प्रमुख मठ-मंदिरों में भगवान के विग्रह झूले पर विराजमान होते हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. वहीं कांवरिया सरयू नदी से जल भरकर नागेश्वरनाथ मंदिर में अर्पण करते हैं, जो सावन की परंपरा का एक खास हिस्सा बन गया है.

श्रद्धालुओं के लिए परिवहन विभाग की विशेष तैयारी
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग ने 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है. ये बसें मुख्य रूप से बहराइच, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों से अयोध्या के लिए संचालित होंगी.

परिवहन अधिकारी आरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. विभाग हमेशा अलर्ट मोड पर रहेगा ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो.

अस्थायी बस स्टेशन और 24 घंटे सेवा
सावन मेले के दौरान भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करने के लिए साकेत पेट्रोल पंप के पास एक अस्थायी बस स्टेशन भी बनाया गया है. यहां रोडवेज के कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे और यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, टॉयलेट और शेड की व्यवस्था भी की जा रही है.

आवश्यक दिशा-निर्देश और सुरक्षा इंतजामसावन मेले को लेकर प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता किया गया है. ट्रैफिक, मेडिकल और सफाई को लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर समन्वय कर रहे हैं. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे भीड़ में धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

आ रहे हैं अयोध्या, तो यह बातें जरूर याद रखें

भीड़भाड़ से बचने के लिए पहले से यात्रा की योजना बनाएं.

बिना वजह ट्रैफिक में वाहन खड़ा न करें.

अस्थायी बस स्टेशन की मदद लें, वहाँ स्टाफ मौजूद रहेगा.

लाइफलाइन नंबर और हेल्प डेस्क की जानकारी रखें.

Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावन में उमड़ेगी श्रद्धा की बाढ़! अयोध्या जाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Source link