सावन में शिवभक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात! बैजनाथ धाम जाने वालों को मिलेगी स्पेशल ट्रेन

admin

अगर एक बार इन जगहों पर लिया घूम तो यहीं अटक जाएंगा दिल! देखिए तस्वीरें

Last Updated:July 13, 2025, 16:57 ISTसावन में बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनें, अस्थायी स्टॉपेज, सात्विक भोजन, मेडिकल सहायता और सुरक्षा की व्यवस्था की है. DDU जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों पर विशेष इंतजाम …और पढ़ेंचंदौली- सावन माह का तीसरा दिन है और देशभर से शिवभक्त अपने आराध्य भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों की ओर कूच कर रहे हैं. जहां एक ओर काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु जुटे हैं, वहीं झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम, देवघर के लिए भी कांवड़ियों का जत्था ट्रेनों से लगातार रवाना हो रहा है. ऐसे में दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शामिल पंडित दीनदयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर भी कांवड़ियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी 3 दर्जन श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनेंपूर्व-मध्य रेल हाजीपुर जोन से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेले के मद्देनजर जसीडीह स्टेशन के लिए करीब 3 दर्जन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज भी जसीडीह और सुल्तानगंज जैसे स्टेशनों पर बढ़ा दिया गया है, ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को सुगम आवागमन मिल सके।

DDU जंक्शन होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों को भी अस्थाई ठहराव
डीडीयू जंक्शन से होकर कई ट्रेनें जसीडीह और देवघर होकर आगे जाती हैं. सावन में इन ट्रेनों में कांवड़ियों की संख्या बढ़ जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों के अस्थायी स्टॉपेज की व्यवस्था की है. इससे श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान स्टेशन बदलने या परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्थाडीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने जानकारी दी कि कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और गया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. इसमें सुरक्षा के साथ-साथ मेडिकल टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

टिकटिंग, भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर सुविधा
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) के साथ मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग की सुविधा को बढ़ावा दिया है. कांवड़ियों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा और रेल सुरक्षा बल की निगरानी में ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया गया है.

श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा पूर्ण और सुरक्षित यात्राडीआरएम उदय सिंह मीना ने बताया कि सावन माह में बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए रेलवे ने यात्री सुविधा, सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरत का ध्यान रखा है. कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालु अब बिना किसी असुविधा के ट्रेनों के माध्यम से देवघर पहुंच सकेंगे.Location :Chandauli,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावन में शिवभक्तों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात! बैजनाथ धाम जाने वालों को मिलेगी

Source link