सावन में कांवड़ यात्रा पर पुलिस का महाकवच! घाटों से लेकर सड़कों तक 7 लेयर की सुरक्षा, हर कदम पर निगरानी

admin

सुपरमैन की फिल्म में 'बागी' की 'एंट्री', टाइगर श्रॉफ का आया मजेदार रिएक्शन

लखनऊ- लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) मुख्यालय ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. Trafic Advisory Scheme के तहत पूरे कांवड़ मार्ग पर यातायात को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने की विस्तृत योजना बनाई गई है.

घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामनदी और नहर के सभी घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ-साथ स्थानीय गोताखोरों की भी तैनाती की गई है. साथ ही, घाटों पर बैरिकेडिंग और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालु रुक सकते हैं.

AI कैमरों से निगरानी और सुरक्षा
श्रद्धालुओं की संख्या का आकलन करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घाटों और कांवड़ मार्ग पर AI-enabled डेंसिटी मैपिंग कैमरे लगाए गए हैं.वहीं वाहनों की पहचान के लिए ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे भी स्थापित किए गए हैं.

हर किलोमीटर पर पुलिस तैनातीयात्रा मार्ग पर हर एक किलोमीटर की दूरी पर बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर 60 अस्थाई चौकियों और प्रत्येक प्रमुख शिवालय पर एक अस्थायी थाना स्थापित किया गया है.

सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
DGP मुख्यालय द्वारा सात स्तरीय सुरक्षा योजना बनाई गई है, जिसमें कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्तरों पर अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. यह सुरक्षा व्यवस्था निम्नलिखित स्तरों पर लागू होगी.

मार्ग ड्यूटी

सम्पूर्ण थाना क्षेत्र

सर्किल स्तर

ग्रामीण/शहरी क्षेत्र

जनपद स्तर

परिक्षेत्र स्तर

जोन एवं अंतर्राज्यीय समन्वय स्तर

तकनीकी निगरानी के निर्देश

ANPR कैमरों की मदद से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग होगी.

पूर्व में आतंकी घटनाओं में प्रयुक्त वाहनों के नंबरों की पहचान कर जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Facial Recognition System (FRS) से आतंकवादी या विध्वंसकारी तत्वों की पहचान की जाएगी.

संवेदनशील स्थलों पर विशेष जांच
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, शिविर, घाट और शिवालय जैसे स्थानों पर एंटी सबोटाज टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) के जरिए गहन चेकिंग कराई जाएगी.

समन्वय और निगरानी के लिए WhatsApp ग्रुपसूचना के त्वरित आदान-प्रदान के लिए तीन प्रकार के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.

ट्रैफिक ग्रुप

सोशल मीडिया ग्रुप

लीडर्स ग्रुप

अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारीDGP मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि वे कांवड़ मार्ग पर तैनात कर्मियों को सतर्क रखें और संवेदनशील व्यक्तियों की जानकारी गृह जनपदों से समन्वय कर प्राप्त करें. इस साल कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है.

Source link