Uttar Pradesh

सावन में भगवान शिव के अभिषेक के साथ करें ये उपाय, चट मंगनी पट ब्याह के बनेंगे योग



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों की शादी में ग्रह दोषों की वजह से रुकावट आती है. कभी कुंडली मेल नहीं खाती है तो कभी कोई और वजह शादी में बाधक बन जाती है. ऐसे लोग तो परेशान रहते ही है, घरवाले भी चिंतित रहते हैं. ऐसी स्थिति के लिए अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम ने ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपाय बताए, जिन्हें आजमाने से चट मंगनी पट ब्याह के योग बनेंगे.

पंडित कल्कि राम ने कहा कि सावन का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है. सावन के महीने में प्रत्येक सोमवार को जहां शिवभक्त भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं, तो वहीं सावन माह में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को सनातन धर्म को मानने वाली महिलाएं महागौरी का व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यता के मुताबिक अगर सावन के महीने में कुछ उपाय किए जाएं तो शादी में आ रही तमाम बाधाएं दूर होती हैं.

शादी में अड़चन

अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कई बार कुंडली में ग्रह दोषों की स्थिति न मिलने की वजह से शादी में तमाम तरह की अड़चन आती है. उन्हें चाहिए सावन के माह में भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करें और ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ उपाय करें. ऐसा करने से जल्द ही विवाह संबंधित तमाम परेशानियां दूर होंगी.

करें ये उपाय

किसी कारण बस अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, तो आपको सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर गाय के दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होंगे और तमाम परेशानियां दूर होंगी.
इसके अलावा सावन के प्रत्येक मंगलवार को महागौरी का व्रत रखें. पीला वस्त्र धारण करें. विधि-विधानपूर्वक माता पार्वती की पूजा आराधना करें.
अगर आपकी शादी में किसी कारणवश देरी हो रही है तो आप प्रत्येक सोमवार और गुरुवार के दिन बेलपत्र पर ओम नमः शिवाय लिखें और उसके बाद 21 दिनों तक भगवान शिव के शिवलिंग पर अर्पित करें.
मंगल दोष रहने से भी विवाह में बाधा होती है. अतः मंगल दोष दूर करने के लिए सावन में पड़ने वाले मंगलवार को मंगला गौरी व्रत करें. पूजा के समय ‘ॐ गौरीशंकराय नमः’ मंत्र का जप करे .
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषी द्वारा बताई गई हैं. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

.Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 13:03 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top