Uttar Pradesh

सावन में भगवान भोले के भक्तों के लिए खुशखबरी, विश्वनाथ से पशुपतिनाथ तक अब 3 दिन मिलेगी फ्लाइट, नई उड़ान शुरू

वाराणसी. सावन के इस पवित्र महीने में चारों तरफ भोले के भक्त नजर आते हैं. भक्ति में डूबे कांवड़िये सड़कों पर यात्रा करते आसानी से देखे जा सकते हैं. ऐसे में भोले के भक्तों के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. अब बाबा विश्वनाथ से लेकर पशुपतिनाथ की यात्रा के लिए हफ्ते में 3 दिनों के लिए फ्लाइट शुरू कर दी गई है.

बुद्धा एयरवेज ने इसकी शुरुआत की है. बाबा विश्वनाथ से पशुपति नाथ तक भोले के भक्तों को उड़ान की सुविधा 2018 में योगी आदित्यनाथ ने बुद्धा एयरवेज के जरिए शुरुआत की थी. यह सुविधा पिछले 6 सालों से निरंतर जारी है. बीच में कोविड के कारण इस पर रोक लगी. लेकिन फिर इस हफ्ते में एक दिन सुविधा देनी शुरू कर दी.

भारी डिमांड के चलते शुरी की यात्रा

अब भारी डिमांड के कारण बुद्धा एयरवेज हफ्ते में तीन यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है. जिसकी शुरुआत इसी महीने होने जा रही है. बड़ी बात ये है आने वाले समय में अयोध्या से जनकपुर भी बुद्ध एयरवेज की डायरेक्ट उड़ान का सुविधा मिलने जा रही है. विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. वही यहां आने वाले पर्यटक अब धार्मिक यात्रा की शुरुआत भी करना चाहतें हैं. जिसमें विश्वनाथ से पशुपतिनाथ मंदिर के भी दर्शन की डिमांड देखी जाती है.

इसी महीने से शुरू कर दी जाएगी सर्विस

ऐसे में हफ्ते में एक दिन चलने वाले बुद्ध एयरवेज इस डिमांड को देखते हुए अपनी उड़ान को हफ्ते में तीन दिन कर दिया है. अब सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को वाराणसी से काठमांडू सीधे जाता जा सकता है. जो यहां से काठमांडू जाने वाले पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी. बड़ी बात ये है की फेयर की शुरुआत भी मात्रा सात हजार से है. ट्रैवल एजेंसियों की माने तो वाराणसी के लिये एयरवेज़ की यह बड़ी सुविधा है. मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद इसी महीने से इसकी शुरुआत की जा रही है. वहीं आने वाले समय में बुद्ध एयरवेज अयोध्या से जनकपुर तक की उड़ान भी भरने की तैयारी कर रही है.
Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 17:13 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top