सावन के पहले सोमवार को युवक ने रखा व्रत, पूरा होते ही रात में ऑर्डर की बिरयानी, खाने से पहले लगा चीखने

admin

authorimg

Last Updated:July 14, 2025, 23:50 ISTGhaziabad Latest News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सावन के पहले सोमवार को युवक ने व्रत रखा. जब शाम को उसने व्रत खोलने के लिए एक होटल से वेज बिरयानी ऑर्डर की तो, डिलीवर होने के बाद उसमें नॉन वेज निकला. नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सावन सावन के पहले ही सोमवार को देखने को मिली, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए. दरअसल, जब पूरा देश भोलेनाथ की भक्ति में डूबा हुआ था, तब नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों को चौंका दिया.

मामला नोएडा के थाना-142 क्षेत्र का है. जहां वैभव शर्मा नामक युवक एक युवक ने व्रत रखा हुआ था, जिसे  खोलने के लिए उसने शाम को मशरूम पनीर वेज बिरयानी मंगाई, लेकिन जब उसने पैकेट खोला और जल्दी से उसे खाने के लिए सोचा, तो अचानक उसकी नजर गई कि यह वेज नहीं नॉनवेज बिरयानी है. जिसके बाद बिना देरी के गौरव ने पुलिस और फूड विभाग को कॉल करके इसकी शिकायत की. हालांकि बाद में रेस्टोरेंट मालिक ने वैभव से माफी मांगी.

नोएडा सेक्टर 136 स्थित वैभव शर्मा का अपना ऑफिस है. बिरयानी सेक्टर 144 स्थित ’Thalairaj Biryani’ नामक रेस्टोरेंट से डिलीवर की गई थी, जिसे स्विगी के जरिए ऑर्डर किया गया था. वैभव ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को व्रत रखा था और व्रत खोलने के लिए बड़ी श्रद्धा से मशरूम पनीर वेज बिरयानी फैमिली पैक ऑर्डर की थी. उन्होंने 1,165 रुपए पेमेंट् किया. डिलीवरी शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास की थी, जैसे ही उन्होंने ऑफिस में ऑर्डर खोलकर देखा, तो उनके होश उड़ गए और इस पैकेट में नॉनवेज बिरयानी थी.

फूड विभाग ने सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजावैभव शर्मा ने बताया कि इस घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस और फूड विभाग से की थी, और जब वो ‘Thalairaj Biryani’ रेस्टोरेंट पहुंचे, तो उसके मालिक ने वैभव शर्मा से काफी मांगी, और कहां की एक समय पर दो ऑर्डर तैयार थे गलती से वेज वाले के यहां नॉनवेज चला गया और नॉनवेज वाले के यहां वेज वाला चला गया था.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावन के पहले सोमवार को युवक ने रखा व्रत, रात में ऑर्डर की बिरयानी, और फिर…

Source link