Last Updated:July 12, 2025, 21:35 ISTसावन के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ में बड़ी संख्या में कांवड़िए पहुंचेंगे. भीड़ नियंत्रण को लेकर रूट डायवर्जन, स्कूलों की छुट्टी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ई-रिक्शा संचालन भी बंद रहेग…और पढ़ेंलखीमपुर खीरी- उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित गोला गोकर्णनाथ को ‘छोटी काशी’ के नाम से जाना जाता है. सावन के पावन महीने में यहां देशभर से कांवड़िए गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. इस बार पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारियां कर ली हैं. भीड़ को देखते हुए सोमवार को सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.
शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण जारीगोला के प्रसिद्ध शिव मंदिर में इस समय कॉरिडोर का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. भीड़ के मद्देनजर 32 सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर परिसर की निगरानी की जा रही है. अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है ताकि मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो.
शहर में रूट डायवर्जन लागू
सावन मेले के दौरान भारी भीड़ और यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर दिया है, जो शनिवार की रात 11 बजे से सोमवार रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा. डायवर्जन की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी-
शाहजहांपुर से बहराइच जाने वाले वाहन हथौड़ा चौराहे से पुवायां रोड होते हुए खुटार और फिर मैलानी–पलिया होकर बहराइच पहुंचेंगे.
लखीमपुर से शाहजहांपुर/पीलीभीत जाने वाले वाहन बिजुआ से मैलानी होकर खुटार की ओर भेजे जाएंगे.
बहराइच से पीलीभीत जाने वाले वाहन धौरहरा–ढखेरवा–निघासन–पलिया होकर मैलानी भेजे जाएंगे.
पीलीभीत से बहराइच आने वाले वाहन खुटार–मैलानी–पलिया–निघासन मार्ग से आएंगे.
शाहजहांपुर से लखीमपुर जाने वाली बसें खुटार, मैलानी और भीरा होकर भेजी जाएंगी.
सेवाएं सीमित होंगीश्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार रात 7:00 बजे से सोमवार रात 11:00 बजे तक ई-रिक्शा संचालन बंद रहेगा. इस दौरान मेला क्षेत्र में केवल पैदल यात्री और आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी जाएगी.
500 से अधिक एनजीओ करेंगे सहयोग
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि इस बार मेले को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए पूरे क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बांटा गया है. साथ ही, 500 से अधिक स्वयंसेवी संगठनों (NGO) को भी यात्रियों की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा. मेला क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती रहेगी ताकि हर स्थिति को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके.
श्रद्धा, सुरक्षा और समर्पण का अद्भुत संगमहर वर्ष की तरह इस बार भी गोला गोकर्णनाथ में सावन का मेला श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम होगा. भक्तों को सुरक्षित, व्यवस्थित और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग और सक्रिय है. अगर आप भी इस सावन में छोटी काशी के दर्शन करने का मन बना रहे हैं, तो प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए इस पावन यात्रा का हिस्सा जरूर बनें.Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसावन का पहला सोमवार, गोला गोकर्णनाथ में उमड़ेगी भक्तों की भीड़, बंद होंगे…