Uttar Pradesh

सावधान! यूपी पुलिस इस तरह के लोगों की खंगाल रही कुंडली… क्या आपका भी है इसमें नाम?



गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए यूपी पुलिस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने पिछले पांच साल के दौरान लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गोकशी के आरोपियों को पहचान कर लिस्ट तैयार किया है. होली के बाद तैयार लिस्ट पर एक्शन शुरू हो जाएगा. खासतौर पर गाजियाबाद जिले में तकरीबन ढाई हजार से ज्यादा इस तरह के लोगों को चिन्हित किया गया है. गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक अगले कुछ दिनों में एक्शन शुरू हो जाएगा.

देश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद सरकारी अमला एक्शन में आ गई है. यूपी में भी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए योगी की पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसे अपराधियों की सूची तैयार किया है, जिनका पुराना इतिहास अपराधी किस्म का रहा है.

मतदान में ये अराजक तत्व कोई गड़बड़ी न फैलाए इसको लेकर जिले के सभी थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. (फाइल फोटो)

गाजियाबाद पुलिस का एक्शनमतदान में ये अराजक तत्व कोई गड़बड़ी न फैलाए इसको लेकर जिले के सभी थानों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने इसके लिए बवालियों की सूची तैयार कर लिया है और इस सूची पर अगले कुछ दिनों में एकश्न शुरू हो जाएगा. इस सूची में पिछले पांच सालों में दर्ज हुए लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, गोकशी, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धारा 153क, 153ख व धारा 295 के आरोपियों को रखा गया है.

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, इस सूची में उन आरोपियों के नाम हैं, जो गाजियाबाद में निवास करते हैं. ऐसे आरोपी चुनाव में कोई नई खुराफात पैदा न करें इसके लिए पुलिस ने इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का फैसला लिया है. इसके तहत इन अपराधियों को अगले कुछ दिनों में पकड़ कर जेल भेजा सकता है.

जानें यूपी पुलिस की तैयारीगाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र मीडिया से बात करते हुए कहते हैं, ‘लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने की पूरी तैयारी अलग-अलग स्तरों पर की जा रही है. इसी कड़ी में जिले में पुराने इतिहास के कुछ आरोपियों को सूची तैयार की गई है. इन सभी के खिलाफ पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस पर अगले कुछ दिनों में अमल शुरू कर दिया जाएगा.’

लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने की पूरी तैयारी अलग-अलग स्तरों पर की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बीच गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने वालों के लिए आई बुरी खबर… वाहन चालक हो जाएं सावधान!

गाजियाबाद पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जिन आरोपियों की सूची तैयार की है, उसमें सर्वाधिक बलवाई, लुटेरे, हत्यारोपी, हत्या के प्रयास के आरोपी, गोकशी और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले आरोपी ग्रामीण इलाके लोग लोग हैं. जबकि, चेन स्नैचिंग के आरोपियों की संख्या ट्रांस हिंडन जोन में ज्यादा है.

.Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Code of conduct, Ghaziabad News, UP policeFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 18:13 IST



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top