UGC Fake Universities List: कुछ ही दिन में बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. जून-जुलाई तक इनके रिजल्ट आएंगे. इसके बाद शुरू होगी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में दाखिले के लिए भागमभाग. यूजीसी ने अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी अनिवार्य कर दिया है. कई अच्छी यूनिवर्सिटीज पीजी में भी एडमिशन सीयूईटी पीजी से लेती हैं. लेकिन काफी स्टूडेंट बिना सीयूईटी एग्जाम दिए एडमिशन लेना चाहते हैं. बस वे यहीं किसी फर्जी यूनिवर्सिटी और कॉलेज के चक्कर में फंस जाते हैं. फर्जी कॉलेज में पढ़ाई करके पैसा, समय और मेहनत सब बर्बाद होती है.

ऐसी यूनिवर्सिटीज से बच्चों को बचाने के लिए यूजीसी ने पिछले साल देश में चल रही 20 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की थी. जिसमें सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी राजधानी दिल्ली में हैं. इन यूनिवर्सिटीज को किसी भी तरह की डिग्री देने का अधिकार नहीं है. देश में फेक यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे देखें-

दिल्ली में फर्जी यूनिवर्सिटीज

ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ पब्लिकक एंड फिजिकल हेल्थ साइंस (ए. आई. पी.पी. एच.एस.) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी,कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्लीयूनाइटेड नेशन यूनिवर्सिटी, दिल्लीवॉकेशिल यूनिवर्सिटी, दिल्लीएडीआर-सेंट्रीक ज्यूडिशियल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेंद्र प्लेस, नई दिल्लीइंडिया इंस्टीटयूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्लीविश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्पप्लॉयमेंट, इंडिया, रोजगार सेवासदन, संजय इनक्लेव

अध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्पिरिचुअल यूनिवर्सिटी), रोहिणी, दिल्ली

यूपी की फर्जी यूनिवर्सिटीज

गांधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेशनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेशनेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (मुक्त विश्वविद्यालय), अचलताल, अलीगढ़, उत्तर प्रदेशभारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश – 227 105

पश्चिम बंगाल में फेक यूनिवर्सिटी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन, कोलकाताइंस्टीट्यूट ऑफ अलर्टनेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुरकुर, कोलकाता

आंध्र प्रदेश में फर्जी यूनिवर्सिटी

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, गुंटूर, आंध्र प्रदेशबाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश

कर्नाटक में फर्जी यूनिवर्सिटी

बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकक, बेलगाम, कर्नाटक

केरल में फर्जी यूनिवर्सिटी

सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम, केरल

महाराष्ट्र में फर्जी यूनिवर्सिटी

राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर, महाराष्ट्र

पुडुचेरी में फर्जी यूनिवर्सिटी

श्री बोधि एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, वज़ुथावूर रोड, पुडुचेरी

ये भी पढ़ें…नीट परीक्षा में करना है अच्छा स्कोर, तो इस विषय पर करें फोकस, टॉप मेडिकल कॉलेज में होगा एडमिशनइंटेलिजेंस ब्यूरो में 40 साल वाले भी बन सकते हैं ऑफिसर, इन्हें मिलती है एज में छूट
.Tags: Education, Education news, UgcFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 21:21 IST



Source link