Last Updated:January 16, 2026, 10:32 ISTGhaziabad Weather Update: गाजियाबाद सहित पूरे दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड और जहरीले प्रदूषण का दोहरा प्रहार जारी है. जिले में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जिससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई है. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से यातायात प्रभावित है. वहीं, गाजियाबाद के लोनी और वसुंधरा में AQI 400 के पार पहुंचने से हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में है. इस मौसम के कारण अस्पतालों में सांस और सर्दी-जुकाम के मरीजों में 35% की बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी राहत की संभावना से इनकार किया है.फोटो-AIगाजियाबाद: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा गाजियाबाद इस समय मौसम के सबसे कड़े इम्तिहान से गुजर रहा है. जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ ‘गंभीर’ श्रेणी के वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट और बर्फीली हवाओं के कारण गलन इतनी बढ़ गई है कि आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. आलम यह है कि सुबह के वक्त घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच रही है.
गाजियाबाद में प्रदूषण का ‘रेड अलर्ट’
ठंड के साथ-साथ गाजियाबाद की हवा जानलेवा होती जा रही है. प्रदूषण के आंकड़ों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. गाजियाबाद के लोनी और वसुंधरा इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार (गंभीर श्रेणी) पहुंच गया है.
लोनी: 405 AQIवसुंधरा: 407 AQIसंजय नगर: 331 AQIइंदिरापुरम: 299 AQI
तापमान में गिरावट और ठिठुरनमौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. 16 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक दर्ज किया गया, जिसने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. सुबह के समय नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक पहुंचने के कारण ठिठुरन और बढ़ गई है. आने वाले दो-तीन दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्याठंड और जहरीली हवा के दोहरे प्रहार का सीधा असर गाजियाबाद के लोगों की सेहत पर दिख रहा है. जिले के प्रमुख अस्पतालों और क्लीनिकों में सर्दी, खांसी और सांस संबंधी समस्याओं के मरीजों की संख्या में 30 से 35 प्रतिशत तक का उछाल आया है. डॉक्टरों ने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सुबह-शाम घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
यातायात पर कोहरे का असर और सावधानीसुबह के समय छा रहे घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे और आंतरिक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि वाहन चलाते समय फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और गति सीमा का ध्यान रखें. 17 और 18 जनवरी को भी मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.About the AuthorRahul Goelराहुल गोयल न्यूज़ 18 हिंदी में हाइपरलोकल (यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश) के लिए काम कर रहे हैं. मीडिया इंडस्ट्री में उन्हें 16 साल से ज्यादा का अनुभव है, जिसमें उनका फोकस हमेशा न्यू मीडिया और उसके त…और पढ़ेंLocation :Ghaziabad,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2026, 10:32 ISThomeuttar-pradeshसावधान गाजियाबाद! कड़ाके की ठंड और ‘जहरीली’ हवा ने बढ़ाई मुसीबत

