Sports

सावधान धोनी… CSK को घाव देने की फिराक में ये दिग्गज, टीम की एक-एक कमजोरी से वाकिफ| Hindi News



IPL 2025, CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2025 का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक शख्स से बहुत सावधान रहना होगा, जो कभी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इसी टीम के लिए खेलता था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को घाव देने के लिए ये दिग्गज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के साथ मिलकर रणनीति बना रहा है.
CSK को घाव देने की फिराक में ये दिग्गज
वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के मेंटॉर हैं. ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के साथ मिलकर गेम प्लान तैयार कर रहे हैं. बता दें कि ड्वेन ब्रावो को बहुत अच्छे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में पता है. ऐसे में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

चेपॉक के मैदान पर धोनी-जडेजा से मिले ब्रावो
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुक्रवार को IPL मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो गर्मजोशी के साथ चेपॉक के मैदान पर अपने पुराने टीम साथी महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा से मिले. ड्वेन ब्रावो इस दौरान रवींद्र जडेजा से गले मिले. ड्वेन ब्रावो इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के पास गए और उन्होंने मजाक-मस्ती में उनका कंधा पकड़कर दबाया. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में एक लाइन चल रही थी, ‘गद्दार यहां है.’ जाहिर तौर पर यहां ड्वेन ब्रावो के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया गया था.
ड्वेन ब्रावो का चेन्नई सुपर किंग्स से पुराना नाता
ड्वेन ब्रावो लगभग 11 साल तक चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए ड्वेन ब्रावो साल 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुके हैं. ड्वेन ब्रावो ने 161 आईपीएल मैचों में 183 विकेट हासिल किए हैं और 1560 रन भी बनाए हैं. ड्वेन ब्रावो को चेन्नई सुपर किंग्स में लंबा समय बिताने के कारण टीम की रणनीतियों के बारे में बहुत बेहतर जानकारी है.



Source link

You Missed

Scroll to Top