नई दिल्ली: टीम इंडिया इसी महीने साउथ अफ्रीका टूर पर जाने वाली है. ये दौरा हालांकि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के चलते संकट में है. लेकिन बीसीसीआई का मानना है कि टीम इस टूर पर जरूर जाएगी. पिछली कुछ सीरीज और दौरों पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए एक बात तो तय लग रही है कि भारत की सीमित ओवर टीम में कुछ बदलाव जरूर होंगे. ऐसे में एक तेज गेंदबाज ऐसा है जो इस टूर पर टीम में एंट्री मार सकता है. ये गेंदबाज टीम की मजबूती बन सकता है.
दक्षिण अफ्रीका टूर पर एंट्री मारेगा ये बॉलर
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में एक खतरनाक गेंदबाज एंट्री जरूर मारेगा. ये गेंदबाज आईपीएल से ही भारत को मिला है. जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है अर्शदीप सिंह. अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन से कमाल का रहा है और वो आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी खेलते हुए बड़े कमाल कर सकते हैं. आईपीएल का दूसरे फेज में अर्शदीप ने पूरी दुनिया में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते काफी नाम कमा लिया है. डेथ ओवरों में उनकी रन बचाने की क्षमता को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. खासकर इसी महीने होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अर्शदीप का खेलना तय लग रहा है.
पर्पल कैप की रेस में थे अर्शदीप
अर्शदीप सिंह आईपीएल 2021 की पर्पल कैप रेस में बने हुए थे. सीजन खत्म होने के बाद वो इस लिस्ट में 9वें स्थान पर जरूर रहे, लेकिन उन्होंने बाकी सभी गेंदबाजों से काफी कम मैच खेले थे. अर्शदीप ने कुल 12 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे. जिसमें एक मैच में 5 विकेट लेना भी शामिल है. आईपीएल के 2021 सीजन में उन्होंने अपनी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी का खूब साथ निभाया. उनके नाम 14 मैचों में 19 विकेट रहे. अगर इस गेंदबाद को साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलने का मौका दिया जाता है तो ये गेंदबाज भविष्य में बहुत से कमाल कर सकता है.
बनेगा शमी-बुमराह का नया साथी
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने जबसे अपनी लय खोई है तभी से विराट सेना को एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत है. अर्शदीप उस कमी को पूरी कर सकते हैं क्योंकि भुवी की गेंदबाजी में अब पहले जैसा दम नहीं नजर आता है. ऐसे में भारत को एक ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो लंबे समय तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथी बन सके.
अफ्रीका के खिलाफ मिलेगा मौका?
अर्शदीप को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है. केएल राहुल की कप्तानी में इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. राहुल ने अर्शदीप को आईपीएल 2021 में तब गेंद थमाई जब उनको विकेट की जरूरत रहती थी, या फिर टीम फंसी हुई होती थी. अर्शदीप ने कभी अपने कप्तान को निराश भी नहीं किया और वो हमेशा उनकी उम्मीदों पर खरे भी उतरे. ऐसे में उन्हें अब टीम में एंट्री मारते हुए देखा जा सकता है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…