नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल रोहित को हाल ही में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी थी.
नेट प्रैक्टिस में लगी चोट
बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. India.com में प्रकाशित Inside Sports की एक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए. अब क्रिकबज ने हाल ही में घोषणा कर दी है कि ये स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है.
ये खिलाड़ी हुआ शामिल
रोहित की जगह इस सीरीज के लिए प्रियंक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इस बात के चांस कम हैं कि उन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया जाए. रोहित के बाद केएल राहुल के साथ या तो मयंक अग्रवाल बैटिंग कर सकते हैं या फिर ये मौका शुभमन गिल को दिया जा सकता है. मयंक हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की फॉर्म में थे.
सीरीज में उपकप्तान होने वाले थे रोहित
अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है. उनकी जगह रोहित उपकप्तान होंगे. लेकिन अब रोहित के चोटिल होने के बाद एक नए खिलाड़ी को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जाएगा. बता दें कि पिछले कुछ समय से रहाणे का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है और उन्हें लगातार टीम से बाहर करने की बातें कही जाती हैं. शायद सेलेक्टर्स उन्हें खिलाड़ी की तौर पर एक आखिरी मौका देना चाहते हैं. लेकिन रहाणे के करियर को फिलहाल तो ग्रहण लगता सा नजर आ रहा है.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रीयंक पांचाल और मोहम्मद सिराज.
Israel announces Rafah crossing reopens Sunday for Gaza-Egypt travel
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israel announced Thursday that it will reopen the Rafah border…

